फाल्गुन शुक्ल पक्ष द्वादशी, कलियुग वर्ष ५११६
कराड में प्रशासकीय अधिकारियों के साथ नगराध्यक्षों को भी निवेदन प्रस्तुत
कराड-सातारा (महाराष्ट्र) : हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा यहां के नायब तहसीलदार मीनल भामरे, कराड तहसील पुलिस निरीक्षक जगताप, कराड शहर पुलिस निरीक्षक बी.आर्. पाटिल तथा कराड नगराध्यक्षा अधिवक्ता विद्यारानी साळुंखे को निवेदन प्रस्तुत किया गया।
उस समय पुलिस निरीक्षक बी.आर्. पाटिल ने उचित पद्धति से सहायता करने का आश्वासन दिया। इस निवेदन द्वारा होली तथा रंगपंचमी के दिन होनेवाले अनाचार, रसायनयुक्त रंगोंका उपयोग, गुब्बारोंका उपयोग, साथ ही प्रखर ध्वनि में ध्वनिक्षेपक प्रसारित कर हिडीस अंगविक्षेप करना, ऐसे अनाचारोंपर शासन द्वारा उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है।
उस समय हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. संभाजी जगताप, श्री. चिंतामणि पारखे, श्री. मनोहर जाधव, श्री. लक्ष्मण पवार, भाजपा के श्री. गणेश कापसे, सनातन संस्था की श्रीमती नीला देसाई तथा श्रीमती वंदना जाधव उपस्थित थीं।
वडुज में तहसीलदार को निवेदन प्रस्तुत
सातारा : होली-रंगपंचमी निमित्त होने वाले अनाचार रोकने हेतु हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा वडुज (जनपद सातारा) के नायब तहसीलदार श्री. सुधाकर धाईजे को निवेदन प्रस्तुत किया गया।
उस समय हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री रमेश गोडसे, हंसराज पटेल, विनोद भंडारे, पटेल उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात