Menu Close

होली एवं रंगपंचमी के निमित्त होनेवाले अनाचार प्रतिबंधित करने हेतु हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा अभियान का आयोजन !

फाल्गुन शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, कलियुग वर्ष ५११६

सातारा की पुलिस तथा प्रशासन को निवेदन प्रस्तुत

तहसीलदार (कड़ी में) को निवेदन देते हुए समिती के कार्यकर्ता

सातारा (महाराष्ट्र) : होली एवं रंगपंचमी के निमित्त होनेवाले अनाचार प्रतिबंधित करने हेतु हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा सातारा जनपद पुलिसप्रमुख तथा जनपदाधिकारियोंके नाम पर तहसीलदार चंद्रशेखर सानप को निवेदन प्रस्तुत किया गया।

उस समय समिति की श्रीमती रूपा महाडिक, सर्वश्री सुनील दळवी, विनायक कुलकर्णी, तुषार खोत, सनातन संस्था की श्रीमती लीला निंबाळकर, राहुल कोल्हापुरे, हिन्दू महासभा के श्री. उमेश गांधी इत्यादि मान्यवर उपस्थित थे।

हिन्दू जनजागृति समिति के अभियान राष्ट्र के उद्धार हेतु पूरक ! – तहसीलदार

निवेदन को स्वीकार करने के पश्चात तहसीलदार सानप ने बताया कि हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा आयोजित सभी अभियान राष्ट्रप्रिय समाज निर्मिति के लिए हैं, साथ ही वे समाज को उचित दिशा देनेवाले हैं। २६ जनवरी, १५ अगस्त, ३१ दिसंबर, वैलेंटाईन डे तथा अब होली-रंगपंचमी इत्यादि अवसरोंपर समिति के कार्यकर्ताओंमें निःस्पृहता से कार्य करने की लगन है जिसे मैंने निकट से अनुभव किया है।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News