Menu Close

महाराष्ट्र : हिन्दू जनजागृति समिति का ‘जलप्रदूषण के लिए प्रतिबंध लगाएं, उत्सव में होनेवाले अनाचार रोकें’ अभियान

चैत्र कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, कलियुग वर्ष ५११६

हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा ‘होली, धूलिवंदन तथा रंगपंचमी निमित्त होनेवाले अनाचारोंपर प्रतिबंध लगाए जाएं।’ इस अभियान के अंतर्गत राज्यों में विविध जगहोंपर निवेदन प्रस्तुत किये गये !

पेण में तहसीलदार एवं पुलिस को निवेदन

पेण : निवेदन स्वीकारते हुए वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक

पेण (महाराष्ट्र) : यहां की तहसीलदार श्रीमती सुकेशिनी पगारे एवं वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एस.वी. म्हात्रे को निवेदन दिया गया। इस अवसर पर मनसे के कार्यकर्ता श्री. धवल पौडवाल, हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री जांभळे गुरुजी, दिलदास म्हात्रे एवं सनातन संस्था के अरुण भोईर उपस्थित थे।

माणगांव में पुलिस एवं तहसीलदार ने निवेदन स्वीकारा

माणगांव : तहसीलदार को निवेदन देते हुए धर्माभिमानी

माणगांव (महाराष्ट्र) : यहां हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा पुलिस थाना अमलदार श्री. एम.डी. शिह एवं तहसीलदार श्री. महेश सागर को निवेदन दिया गया। इस अवसर पर शिवसेना उपविभाग प्रमुख श्री. अजित तार्लेकर, भाजप युवा मोर्चा जनपद प्रधान सचिव अधिवक्ता श्री. योगेश तेंडुलकर, भाजप माणगांव नगर कोषाध्यक्ष श्री. मंगलसिंह राजपूत, सनातन प्रभात के पाठक तथा भूतपूर्व मुख्याध्यापक श्री. लक्ष्मण खामनकर, धर्माभिमानी श्री. संतोष जाधव एवं श्री. सचिन बोंबले, तथा समिति के श्री. विश्‍वास माऊसकर एवं श्री. श्रीकांत जोशी उपस्थित थे।

नाशिक में उपजनपदाधिकारी एवं पुलिस को निवेदन

नाशिक : उपजिल्हाधिकारी को निवेदन देते हुए धर्माभिमानी

नाशिक (महाराष्ट्र) : यहां भी उपजनपदाधिकारी श्री. जितेंद्र काकुस्ते को निवेदन दिया गया। इस समय उन्होंने कहा कि आपके निवेदन पर ध्यान देंगे। समाज को ऐसे कार्य की आवश्यकता है। आप को अनुचित घटनाएं दिखाई दी, तो हमें सूचित करें। हम उस पर कार्यवाही करेंगे, ऐसा आश्‍वासन भी उन्हों ने दिया। नगर के अंबड एवं इंदिरानगर दो पुलिस स्थानकों में भी निवेदन दिया गया। इस अवसर पर उन्हें खडकवासला, पुणे में मानगांव में पुलिस एवं पुलिस को निवेदन देने के उपक्रम की भी जानकारी दी गई । निवेदन देते समय श्रीमती मीनाक्षी कोल्हे, श्रीमती गीते, श्री. ओंकार कुलकर्णी एवं श्री. शैलेश पोटे उपस्थित थे ।

जलगांव में जनपदाधिकारी को निवेदन

जलगांव (महाराष्ट्र) : हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा जलगांव जनपद उपजनपदाधिकारी श्री. धनंजय निकम को निवेदन दिया गया । इस अवसर पर समिति के श्री. भूषण बागूल, श्री. शुभम लोन्कलकर, श्री. संतोष पाटिल, श्री. राहुल मराठे एवं श्री. देवेंद्र हेंबाडे उपस्थित थे ।

ईश्‍वरपुर एवं निपाणी में निवेदन

ईश्‍वरपुर-सांगली (महाराष्ट्र) : होली एवं रंगपंचमी के निमित्त होनेवाली अनुचित घटनाओं को रोकने हेतु ईश्‍वरपुर में ३ मार्च को तहसीलदार श्रीमती रूपाली सरनोबत को निवेदन दिया गया । इस अवसरपर हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री राजाराम मोरे, संतोष कुंभार, उत्तम मोरे, सनातन संस्था के गोपाल सांडगे, राम आवटी तथा संदीप कारंडे उपस्थित थे।

निपाणी-बेलगावी (कर्नाटक) : निपाणी में विशेष तहसीलदार श्री. पुजारी एवं निपाणी नगर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री. धीरज शिंदे को निवेदन दिया गया। इस समय निपाणी के धर्माभिमानी श्री. अरविंद चौहान, श्री. नीलेश पावले, श्री. विकास वासुदेव, श्री. शिवाजी पाटिल, हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता श्री. संदीप जाधव, श्री. अनिल बुडके, श्री. योगेश चौगुले, श्री. अमित हावळ तथा श्री. अथर्व बुडके
उपस्थित थे।

होली के निमित्त होनेवाली अनुचित घटनाओंके विरोध में निवेदन

पुणे (महाराष्ट्र) : यहां सिंहगढ पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक नितीन सावंत को निवेदन दिया गया। इस अवसर पर शिवसमर्थ कोकण ट्रस्ट के सर्वश्री गणेश पवार, अनिकेत वाडकर, किशोर पवार, शिवसेना पुणे नगर संगठक संतोष गोपाल, समर्थ कोकण संगठन के प्रकाश यादव तथा हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. महेंद्र अहिरे उपस्थित थे।

चिंचवड परिसर में ५ पुलिस थाने में निवेदन

चिंचवड-पुणे (महाराष्ट्र) : यहां भी हिन्दू जनजागृति समिति एवं श्री शिवप्रतिष्ठान, हिन्दुस्थान द्वारा परिसर के ५ पुलिस थानों में निवेदन दिया गया। इस अवसर पर भोसरी, परिमंडल ३, निगडी, वाकड एवं हिंजेवाडी पुलिस थाने में वरिष्ठ अधिकारियोंसे मिलकर निवेदन दिया। सभी पुलिस थाने से समिति के निवेदन एवं उपक्रम को सकारात्मक प्रतिसाद मिला। निवेदन देते समय समिति के श्री. रघुनाथ ढोबळे, श्री. संदेश कदम श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के श्री. गणेश लांडगे आदि धर्माभिमानी उपस्थित थे।

पुलिस थाने के अमलदार की प्रतिक्रिया

वर्तमान समय में समाज को कानून का कोई भय नहीं रहा। पुलिस से कोई भयभीत नहीं होता। आप का कार्य अच्छा है; परंतु वर्तमान परिस्थिति में परिवर्तन करने हेतु अत्यधिक प्रयास करना पडेंगे !

नागपुर में अनुचित घटना को रोकने हेतु जनपदाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त को निवेदन

नागपुर (महाराष्ट्र) : यहां निवासी उपजनपदाधिकारी श्री. रवींद्र कुंभारे तथा पुलिस आयुक्त नागपुर एवं पुलिस अधिक्षक नागपुर जनपद को (ग्रामीण) निवेदन दिया गया। इस अवसर पर धर्माभिमानी श्री. अमर शर्मा, समिति द्वारा सर्वश्री दिलीप पागनीस, अतुल आर्वेन्ला एवं सुभाझ झंवर उपस्थित थे।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News