माघ शुक्ल पक्ष त्रयोदशी , कलियुग वर्ष ५११५
कराड (जनपद सातारा) – वेलेंटाईन डेकी कुप्रथापर प्रतिबंध लगाएं, इसलिए हिंदू जनजागृति समितिद्वारा पाठशाला, महाविद्यालयोंमें युवक-युवतियोंका प्रबोधन किया जा रहा है । हस्तपत्रकोंके वितरणद्वारा पाठशाला तथा महाविद्यालयोंमें जनजागृति की जा रही है । इस संदर्भमें शासन भी सहायता करे, इसलिए समितिद्वारा नायब तहसीलदार बी. एम. गायकवाड, कराड तहसील पुलिस तथा कराड नगर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय सुर्वेको निवेदन प्रस्तुत किया गया ।
उस समय भाजयुमोके कराड नगराध्यक्ष श्री. सुदर्शन पाटसकर, उपाध्यक्ष श्री. गणेश कापसे, सरचिटणीस श्री. मोहन पुरोहित, चिटणीस श्री. अभिषेक कारंडे, श्री. सतीश बिराजदार, श्री. मोहन अनंतपुरकर, समितिके सर्वश्री अरुण जाधव, चिंतामणि पारखे, शुभम पाटणकर, संभाजी जनताप, महेश कारंडे एवं मोहन पुरोहित उपस्थित थे ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात