Menu Close

कर्णावतीमें ‘वैलेंटाईन डे’ के विरुद्ध हिंदू जनजागृति समितिद्वारा प्रदर्शन

फाल्गुन कृष्ण पक्ष चतुर्थी, कलियुग वर्ष ५११५

प्रदर्शन करते हुए समितिके कार्यकर्ता

प्रदर्शन करते हुए समितिके कार्यकर्ता

कर्णावती(गुजरात) : यहांके मणिनगरमें हिंदू जनजागृति समितिद्वारा 'वैलेंटाईन डे ' के निमित्त होनेवाला पश्चिमी सभ्यतावाली संस्कृतिके अंधानुकरण एवं सांस्कृतिक धर्मपरिवर्तनके विरुद्ध प्रदर्शन किए गए । इस अवसरपर समितिके श्री. पंकजभाई रामी एवं श्री. दीपक सालुंकेने अपने विचार प्रस्तुत किए ।

क्षणिकाएं  

१. यहांके गुजराती मासिक ‘सनातन प्रभात’के पाठक माध्यमिक विद्यालयके अध्यापक श्री. बिपिनभाई मेहता उत्साहित होकर इस आंदोलनमें सम्मिलित हुए थे ।
२. श्री. नीरव मोदी, श्री. नितीन पढियार एवं श्री. आनंद पटेलने अभिप्राय देते हुए कहा कि अच्छी बातका स्वयंसे ही आरंभ होना चाहिए एवं हम वैसा ही करेंगे । 

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News