Menu Close

‘हिंदू जनजागृति समिति’द्वारा किए गए प्रबोधनके पश्चात ठाणेमें महाविद्यालयके छात्रोंद्वारा ‘वेलेनटाइन डे’ न मनाने का निश्चय

फाल्गुन कृष्ण पक्ष पंचमी, कलियुग वर्ष ५११५

ठाणे (महाराष्ट्र ) – हमारे देशमें माता-पिता-गुरु तथा मातृभूमिका आदर कर उनपर निःस्थार्थ प्रेम करनेकी शिक्षा होते हुए भी, ‘वेलेंटाईन डे’के नामपर दिन मनानेकी प्रथा आरंभ होनेके कारण अनेक अनाचार घटित हो रहे हैं । इस दिन संततिप्रतिबंधक साधनोंका विक्रय अधिक मात्रामें हो रहा है । इस संदर्भके समाचार नियतकालिकोंमें भी प्रकाशित हुए हैं । प्रेमदिनके इस पृथक मोडको रोकने हेतु ठाणे जनपदमें ‘एन.के.टी. महाविद्यालय’में ‘हिंदू जनजागृति समिति’द्वारा श्रीमती सुप्रिया गायकवाड तथा श्रीमती सरिता नार्वेकरद्वारा छात्रोंका प्रबोधन किया गया । विषयका महत्त्व ध्यानमें आते ही छात्रोंने आयोजित कार्यक्रम निरस्त किया । साथ ही समितिद्वारा भिवंडी, डोंबिवली एवं कल्याणमें पृथक पाठशाला, महाविद्यालयोंमें जाकर छात्रोंका प्रबोधन किया एवं जनपद अधिकारी एवं पुलिसको निवेदन प्रस्तुत किया गया ।

क्षणिकाएं

अधिकांश छात्रोंने बताया कि हम यह विषय अन्य छात्रोंतक पहुंचाएंगे । इसलिए उन्होंने स्वयं ही इस संदर्भके हस्तपत्रकोंकी मांग की ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News