Menu Close

‘वेलेंटाईन डे’ की अपेक्षा ‘मातृ-पितृ पूजन दिवस’ मनाकर सबके सामने आदर्श रखनेवाली ठाणे (महाराष्ट्र) शिवसेना शाखा

फाल्गुन कृष्ण पक्ष सप्तमी, कलियुग वर्ष ५११५ 

हिंदुओ, केवल हिंदुत्ववादी शिवसेना ही ऐसे उपक्रम कार्यान्वित करती है, यह ध्यानमें रखें !

 

शिवसेनाके कार्यकर्ताओंका सत्कार करते श्री. जीतेंद्र हजारे

मातृ-पितृ पूजन करते छोटे बच्चे

नालासोपारा (ठाणे, महाराष्ट्र), २० फरवरी (वार्ता.) – पाश्चात्त्य संस्कृतिको प्रोत्साहन देनेवाले `वेलेंटाईन डे’की अपेक्षा भारतीय संस्कृतिका संवर्धन करनेमें सहायक सिद्ध होगा ऐसा ‘मातृ-पितृ दिवस’ मनाकर नालासोपारा शहर (पूर्व) की शिवसेना शाखा क्र. ५, वॉर्ड क्र. ५० द्वारा सबके सामने नया आदर्श रखा गया है । वेलेंटाईन डेके एक दिन पूर्व दैनिक सनातन प्रभातमें, `वेलेंटाईन डे’की अपेक्षा ‘मातृ-पितृ दिवस’ मनाएं, ऐसा आवाहन किया गया था । यह वृत्त पढकर प्रेरित हुए शाखाप्रमुख श्री. जीतेंद्र हजारेद्वारा यह स्तुत्य उपक्रम कार्यान्वित किया गया । (संस्कृति संवर्धन हेतु प्रयास करनेवाले श्री. जीतेंद्र हजारेका अभिनंदन !  सर्वत्र ऐसे धर्माभिमानी होने आवश्यक हैं ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
श्री साईदत्त सेवा मंदिर ट्रस्ट, संयुक्तनगर नालासोपारा (पूर्व) में आयोजित कार्यक्रममें ५ से २५ वर्षके लडकोंने माता-पिताकी पाद्यपूजा कर उनके आशीर्वाद लिए । इस अवसरपर शिवसेना ठाणे (ग्रामीण) के नगरसेवक श्री. शिरीषदादा चव्हाण, सहायक पुलिस आयुक्त श्री. आर.एन. कोरी, श्री. विजय कळंगुटकर, श्री. बाळू भाबुर्डे आदि शिवसेना कार्यकर्ता उपस्थित थे । पुष्पगुच्छ तथा शाल देकर कार्यक्रममें उपस्थित महिला पुलिस अधिकारियोंका भी सम्मान किया गया ।
इस अवसरपर शाखाप्रमुख श्री. हजारेने उपस्थित व्यक्तियोंको संबोधित करते हुए कहा, `वेलेंटाईन डे’, यह दिन पाश्चात्त्य संस्कृतिका है । हम वह दिन अति उत्साह तथा आनंदसे मनाते है; किंतु ऐसा न कर अब वह दिन हम ‘मातृ-पितृ दिवस’ के रूपमें मनाएंगे । हिंदुहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बाळासाहेब ठाकरे पाश्चात्त्य संस्कृतिका पूर्वसे ही विरोध करते आए हैं, तथा सभी शिवसैनिक भी यह पाश्चात्त्य संस्कृति पद्धति निरस्त करनेका प्रयास करते हैं । पाश्चात्त्य संस्कृति सीमापार जानी ही चाहिए । उसी हेतु ‘मातृ-पितृ दिवस’ आयोजित किया गया है ।

क्षणचित्र :

१. `वेलेंटाईन डेसे दूर रहो, भारतीय संस्कृतिका जतन करो’, ऐसा आवाहन करनेवाले फलक लगाए गए थे ।
२. छत्रपति शिवाजी महाराजकी प्रतिमाका पूजन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया ।
३. शाखाप्रमुख श्री. जीतेंद्र हजारे नियमित रूपसे दैनिक सनातन प्रभातका वाचन करते हैं ।
४. कार्यक्रमस्थलपर लगाए गए फलकपर माता-पिताका आशीर्वाद लेनेवाले युवकका चित्र सभीको आकर्षित कर रहा
था । तथा इस फलकपर लगा अंधे माता-पिताको कांवरसे ले जानेवाले श्रवणकुमारका बालचित्र भी सभीका ध्यान आकर्षित कर रहा था ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News