Menu Close

महाराष्ट्र : वणी (जनपद यवतमाळ) स्थित राष्ट्रीय हिंदु आंदोलन !

फाल्गुन शुक्ल पक्ष दशमी, कलियुग वर्ष ५११५ 
वणी (यवतमाळ, महाराष्ट्र) – ऐतिहासिक पांडववाडाको राष्ट्रीय संपत्तिके रूपमें जतन करनेकी मांग हेतु यहां ४ मार्चको आंदोलन किया गया । इस आंदोलनमें श्री योग वेदांत समिति, सनातन संस्था, आर्य वैश्य समाज एवं किसान संगठन सम्मिलित हुए थे । इस आंदोलनमें ऐतिहासिक वास्तुकी ओर अनदेखा करनेवाले राजनेताओंका निषेध किया गया ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात 

Related News