Menu Close

महाराष्ट्र : होलीके अवसरपर होनेवाले अपप्रकारोंको रोकने हेतु हिंदू जनजागृति समितिकी ओरसे आवेदन

फाल्गुन पूर्णिमा, कलियुग वर्ष ५११५ 

होलीके अवसरपर होनेवाले अपप्रकारोंके विरुद्ध हिंदू जनजागृति समितिद्वारा मुहीम आयोजित ! 

मुंबई – होलीके अवसरपर होनेवाले अपप्रकार रोकने हेतु वांद्रेके जिलाधिकारी श्री. शेखर चन्नेको हिंदू जनजागृति समितिकी ओरसे ११ मार्चको आवेदन दिया गया । इस अवसरपर समितिके श्री. सीमित सरमलकर, श्रीमती नीता चौहान, श्रीमती वैभवी नाईक, श्रीमती विनया वायंगणकर उपस्थित थीं । तत्पश्चात खेरवाडी (वांद्रे) पुलिस थाना स्थित मुख्य पुलिस निरीक्षक अशोक कदमको भी यह आवेदन दिया गया । 
जलगांव – यहां भी उपजिलाधिकारी साजिदखान अ. पठान तथा उपविभागीय अधिकारी प्रशांत बच्छावको हिंदू जनजागृति समितिकी ओरसे आवेदन प्रस्तुत किया गया । इस अवसरपर शिवसेनाके श्री. मोहन तिवारी, स्वराज्य निर्माण सेनाके श्री. कपिल ठाकुर, समितिके श्री. अजीत धुळाज, श्री. विजय पाटिल, तथा जलगांव स्थित हिंदु धर्माभिमानी उपस्थित थे । 
पेण तथा पनवेल (जिला रायगढ) में आवेदन प्रस्तुत ! 

रायगढ (महाराष्ट्र) – पेण तहसीलकी तहसीलदार श्रीमती म्हात्रे तथा वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री. निरघेको आवेदन दिया गया । इस अवसरपर गोरक्षक श्री. मंगल पाटिल, समितिके सर्वश्री जगन्नाथ जांभळे गुरुजी तथा स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित थे । पनवेलके तहसीलदार अधिक पाटिल तथा वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील बाजारेको भी आवेदन दिया गया । इस अवसरपर समितिके डा. भरत बुगडे, श्रीमती मांडवी बुगडे, कु. सनातन बुगडे, श्री. बल्लाळ काणे, श्री. दिगंबर पांगारकर, जैन समाजके श्री. मोतीलाल जैन तथा स्वाध्याय परिवारके श्री. महेश नाईक उपस्थित थे । 

सांगलीमें उपजिलाधिकारियोंको आवेदन प्रस्तुत !

सांगली (महाराष्ट्र) – होली तथा रंगपंचमी त्योहारोंके अवसरपर होनेवाले अपप्रकार रोकने हेतु प्रशासन उचित कार्यवाही करे, हिंदू जनजागृति समितिने आवेदनद्वारा ऐसी मांग की । यह आवेदन निवासी उपजिलाधिकारी श्री. उत्तम पाटिलको दिया गया । इस अवसरपर शिवसेनाके मिरज नगर उत्सव समिति प्रमुख श्री. आनंद राजपूतने कहा, रंगपंचमीके अवसरपर अंडे फेककर मारनेके अपप्रकार बढ रहे हैं । यह घटना त्यौहारको कलंकित करनेवाली है । अत: इसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करें । इस अवसरपर शिवसेनाके श्री. दीपक सोनवणे, हिंदू जनजागृति समितिके सर्वश्री दत्तात्रय कुलकर्णी एवं अजीत पाटिल उपस्थित थे । 

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात 

Related News