Menu Close

हिंदू जनजागृति समितिके ‘खडकवासला जलाशय रक्षा उपक्रम’ को एक तप पूर्ण !

फाल्गुन पूर्णिमा, कलियुग वर्ष ५११५


बाई ओरसे सर्वश्री विजय गावडे, धनंजय कर्वे, सुनील घनवट एवं प्रवीण नाईक

पुणे (महाराष्ट्र) :  व्यापक सामाजिक प्रतिबद्धताके अनुसार आरंभ हुए उपक्रमको इस वर्ष एक तप अर्थात १२ वर्ष पूरे हो गए हैं ।

यह पुणेके ‘खडकवासला जलाशयकी रक्षा’ का उपक्रम है । वर्ष २००२ में हिंदू जनजागृति समितिद्वारा आरंभ किए गए उपक्रमसे आज पुणेवासियोंके मनमें स्थान निर्माण हो गया है । राष्ट्रीय संपत्ति संवर्धन एवं पर्यावरणकी रक्षा करनेवाला यह उपक्रम पिछले १२ वर्षोंसे १०० प्रतिशत सफलताके साथ चालू है । इस वर्ष भी हिंदू जनजागृति समिति, सनातन संस्था, कमिन्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एवं पतित पावन संगठनके संयुक्त तत्वावधानमें १७ एवं २१ मार्चको दिन १० से संध्या ७ की कालावधिमें खडकवासला जलाशय रक्षा उपक्रम चलाया जानेके संदर्भमें जानकारी महाराष्ट्र राज्य समन्वयक श्री. सुनील घनवटने १४ मार्चको आयोजित पत्रकार परिषदमें दी । इस अवसरपर समितिके पुणे जिला समन्वयक श्री. प्रवीण नाईक, सनातन संस्थाके श्री. धनंजय कर्वे एवं पतित पावन संगठनके पुणे नगर संगठक श्री. विजय गावडे उपस्थित थे ।

१२ वर्षोंकी यात्रामें यह अभियान केवल हिंदू जनजागृति समितिका ही नहीं, अपितु समाजका भी हो गया है ! – सुनील घनवट

‘’पिछले १२ वर्षोंसे अपने सामाजिक कर्तव्यके रुपमें हम यह अभियान सफलतापूर्वक चला रहे हैं । आरंभमें इस अभियानके समय रंग खेलने हेतु लोगोंने हमारे कार्यकर्ताओंको बहुत विरोध किया तथा प्रशासन एवं पुलिसने भी कोई सहयोग नहीं किया; परंतु दूसरे वर्षसे इस अभियानके संदर्भमें जागृति करनेपर स्थानीय गांववासी, जलसंधारण विभाग एवं पुणे ग्रामीण पुलिसद्वारा अच्छा सहयोग मिला ।

१२ वर्षोंकी यात्रामें यह अभियान केवल समितिका ही नहीं, अपितु समाजका हो गया है एवं अब पुणेवासी नागरिक ही इसे उस्फूर्ततासे चला रहे हैं ।’’

आंदोलनके माध्यमसे प.पू. डॉ. आठवलेजीने सभी साधकोंसे  साधना करवा ली !

– धनंजय कर्वे
‘’इस आंदोलनके माध्यमसे प.पू. डॉ. जयंत आठवलेजीने सनातनके सभी साधकोंसे साधना करवा ली । इसलिए सभी साधकोंको साधनाका लाभ मिला । आंदोलनमें सम्मिलित होनेके लिए पुणे जिलेके विविध क्षेत्रोंसे साधक आते हैं । इस वर्ष भी इस प्रकारसे नियोजन हुआ है तथा आंदोलन १०० प्रतिशत सफल होनेहेतु मैं भगवान श्रीकृष्णके चरणोंमें प्रार्थना करता हूं ।’’

अनुचित घटनाएं होनेपर कार्यकर्ता त्वरित पुलिसको जानकारी देंगे !

– विजय गावडे
इस वर्ष यह उपक्रम खडकवासला जलाशयतक सीमित नहीं है । पुणे नगरमें भी पहरा दिया जाएगा । इस विषयमें पतित पावन संगठनके श्री. गावडेने कहा, ‘’हमारे कार्यकर्ता नगरके विविध क्षेत्रामें अर्थात शिवाजीनगर, पर्वती, सिंहगढ रस्ता, कोथरुड एवं कसबा पेठमें पहरा देंगे । प्रत्येक पहरेके गुटमें १५ कार्यकर्ता होंगे एवं कहीं भी बलपूर्वक रंग लगाना, महिलाओंके साथ छेडछाड करना, मद्यपान कर अन्योंको कष्ट देना आदि घटनाओंके दिखाई देनेपर कार्यकर्ता त्वरित पुलिसको जानकारी देकर उसे रोकनेका प्रयास करेंगे ।’’


इस उपक्रममें सम्मिलित होनेहेतु इच्छुक नागरिक समितिको संपर्क करें !

१७ एवं २१ मार्च दोनों ही दिन समितिके कार्यकर्ता, सनातन संस्थाके साधक, कमिन्सके कर्मचारी एवं अन्य संगठनके कार्यकर्ता ऐसे कुल मिलाकर १५० से अधिक लोग जलाशयके क्षेत्रमें शृंखला कर उसकी रक्षा करेंगे । समितिद्वारा आवाहन किया गया है कि इस उपक्रममें पुणेनिवासी नागरिक भी सम्मिलित हो सकते हैं । इसके लिए इच्छुक नागरिक समितिके ८९८३३३५५१७ क्रमांकपर संपर्क करें ।

रेडिओ सिटी ९१.१ एफ.एम. के माध्यमसे लाखों पुणेवासियोंतक यह आंदोलन पहुंचाएंगे !

समितिके इस अभियानपर पुणेकी प्रसिद्ध आकाशवाणी रेडियो सिटी ९१.१ एफ. एम.ने ध्यान केंद्रित किया है । रेडिओ सिटीद्वारा  समितिके महाराष्ट्र राज्य समन्वयक श्री. सुनील घनवटसे वार्तालाप किया गया । यह वार्तालाप १७ एवं २१ मार्च दोनों ही दिन सवेरे ८ से ९ की कालावधिमें प्रसारित किया जाएगा । आकाशवाणीके निवेदक इस अभियानकी जानकारी पूरा दिन निश्चित समयके अंतरसे इस आंदोलनकी जानकारी देंगे । (राष्ट्रहितके कार्यमें सम्मिलित होनेवाले रेडियो सिटी ९१.१ एफ. एम.का अभिनंदन ! ऐसे आकाशवाणी केंद्र सर्वत्र होने चाहिए ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News