फाल्गुन पूर्णिमा, कलियुग वर्ष ५११५
हिंदू जनजागृति समितिद्वारा `होलिकोत्सवमें होनेवाले अपप्रकार टालो’ !
मुहीम होलीके दिन होनेवाले अपप्रकार रोकने हेतु हिंदू जनजागृति समितिकी ओरसे पुलिस, तथा प्रशासकीय अधिकारियोंको स्थान-स्थानपर आवेदन दिए जाते हैं । वर्तमानमें यह मुहीम संपूर्ण महाराष्ट्रमें कार्यान्वित की जा रही है । उसका संक्षिप्त वृत्त …..
ठाणे (महाराष्ट्र) : यहांके पुलिसआयुक्त श्री. विजय कांबळे, कल्याण पुलिसआयुक्त श्री. मणेरे, तथा ठाणे, डोंबिवली, कल्याण, कळवा, बदलापुर आदि पुलिस थानोंमें आवेदन दिया गया । इस अवसरपर विश्व हिंदु परिषदके ठाणे विभाग सहमंत्री श्री. विक्रम भोईर, हिंदु महासभाके श्री. विवेक घारगे, शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्थानके श्री. गणेश मालुसरे, राबोडी स्थित विजय क्रीडा मंडलके अध्यक्ष श्री. संतोष गवळे, उडान वेलफेयर एसोसिएशनके श्री. प्रमोद यादव, हिंदु धर्माभिमानी श्री. चिंतामणि वैद्य, श्री. संदीप पांडे, श्री. शेंबेकर, तथा समितिकी ओरसे श्री. संदीप अग्निहोत्री, श्री. मुकुंद घाणेकर, श्रीमती सविता लेले आदि उपस्थित थे ।
क्षणिकाएं : १. ठाणे पुलिसआयुक्त श्री. विजय कांबळेने संपूर्ण आवेदन तथा होलीके संदर्भमें प्रबोधन करनेवाला समितिका पत्रक पढकर, `पत्रक तथा आवेदनमें अंतर्भूत सूत्र अच्छे हैं; उन्हें सभी पुलिस थानोंतक पहुंचाओ’, ऐसा आदेश दिया ।
२. अनेक वरिष्ठ पुलिस निरीक्षकोंने समितिका कार्य अच्छा है तथा होलीके अपप्रकारोंमें हम ध्यान देंगे, ऐसा आश्वासन दिया ।
पनवेल (जिला रायगढ ) – यहांके वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बाजीराव भोसले तथा सुनील बाजारेको आवेदन दिया गया । इस अवसरपर हिंदू जनजागृति समितिके डा. भरत बुगडे, चंद्रशेखर चौगुले एवं संदीप नलावडे उपस्थित थे । खांदा उपनिवेश स्थित वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री. थोरातको आवेदन दिया गया । इस अवसरपर समितिकी श्रीमती दुबे तथा श्रीमती बिरारी उपस्थित थीं । कळंबोली स्थित वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बाजीराव मोहितेको आवेदन दिया गया । इस अवसरपर वार्ताकार श्री. दीपक घोसाळकर, समितिके सर्वश्री मुकुंद मांढरे, उमेश किचंबरे उपस्थित थे ।
नागपुर –यहां निवासी जिलाधिकारी श्री. प्रवीण महाजन, पुलिसआयुक्त श्री. के.के. पाठक, पुलिसअधीक्षक कविता सिंह तथा पुलिस उपायुक्त श्री. आर. एन. पोकळे (विशेष विभाग )को आवेदन दिया गया । इस अवसरपर समितिके श्री. सुभाष झंवर, श्री. दिलीप पागनीस, श्री. अतुल अर्वेन्ला, श्री. अशोक लिखिते, हिंदुत्ववादी श्री. संदीप जोशी, श्री. पट्टलवार उपस्थित थे ।
वडूज (जिला सातारा) –यहांके तहसीलदार श्री. विवेक साळुंखे तथा वडूज पुलिस थानाके पुलिस उपनिरीक्षक श्री. दळवीको आवेदन दिया गया । इस अवसरपर समितिके सर्वश्री हंसराज पटेल, रमेश गोडसे,श्रीमती पटेल, श्रीमती घोरपडे तथा श्रीमती कुलकर्णी उपस्थित थीं ।
धुलिया – यहां जिलाधिकारीको आवेदन दिया गया । इस अवसरपर श्री. विजय उग्रेज, श्री. रूपेश मराठे, श्री. संदीप चौधरी आदि उपस्थित थे ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात