Menu Close

हिंदू जनजागृति समितिद्वारा आयोजित `खडकवासला जलाशय रक्षा’ आंदोलनकी तपर्पूितको १०० % सफलता !

चैत्र कृष्ण पक्ष षष्ठी, कलियुग वर्ष ५११५

हिंदुओ, इस सफलता हेतु ईश्वरके चरणोंमें कृतज्ञता व्यक्त करें !

 पुणे (महाराष्ट्र) – पर्यावरण तथा धर्मरक्षाके उद्देश्यसे हिंदू जनजागृति समितिकी ओरसे धूलिवंदन तथा रंगपंचमीके दिवसपर आयोजित आंदोलन निरंतर १३ वर्षोंसे चला आ रहा है तथा इस वर्ष भी सफल रहा हैै ।

हिंदू जनजागृति समितिके कार्यकर्ता तथा `कमिन्स इंडिया प्राईवेट लिमिटेड’ आस्थापनके अधिकारी एवं कर्मचारियोंने १७ मार्च (धूलिवंदन) तथा २१ मार्च (रंगपंचमी)ये दो दिन जलाशयके परिसरमें ‘मानव शृंखला’ तैयार की थी । प्रात: १० बजेसे सायं ७ बजेतककी कालावधिमें लगभग १०० कार्यकर्ता तथा कर्मचारी इस आंदोलनमें सम्मिलित हुए थे । जलाशयके निकट स्थापित बूथसे उदघोषणाद्वारा नागरिकोंका प्रबोधन किया जा रहा था । ये दोनों समारोह शांतिपूर्ण संपन्न होनेके कारण उसमें होनेवाले अपप्रकार रोके जानेसे खडकवासला गांवके भूतपूर्व सरपंच श्री. विजय कोल्हे, पुणे मनपा नगरसेवक श्री.सचिन दोडके, श्री. सचिन नानगुडे आदि मान्यवरोंने आंदोलनको समर्थन देकर समाधान व्यक्त किया । इस अवसरपर ग्रामीण तथा पुलिस-प्रशासन, जलसिंचन विभाग, पुणे ग्रामीण पुलिसका भी उत्तम सहयोग प्राप्त हुआ ।

महिलाओंके साथ छेडछाड करना, अश्लील संकेत(इाशारे) करना, रंगसे भरे पानीके गुब्बारे पेंâककर मारना, जलाशयके पानीमें उतरकर हुडदंगबाजी करना आदि धूलिवंदन तथा रंगपंचमी इन त्यौहारोंमें प्रविष्ट अपप्रकारोंमें लक्षणीय न्यूनता(कमी) होनेकी बात ध्यानमें आई । त्यौहार, समारोहमें प्रविष्ट अपप्रकार रोकने हेतु नागरिक आगे आएं, तथा अन्य कोई भी कारणसे होनेवाला जलप्रदूषण रोकें, हिंदू जनजागृति समितिकी ओरसे ऐसा आवाहन किया गया है ।

क्षणचित्र

१. अनेक लोगोंने रुककर इस उपक्रमकी प्रशंसा की तथा अपने अभिप्राय भी प्रविष्ट किए ।

२. आंदोलनके स्थानपर कार्यकर्ता हाथोंमें फलक लेकर खडे थे; आने-जानेवाले लोग अपनी सवारियोंकी गति धीमी कर फलकपर की गई लिखाई पढ रहे थे ।

३. वेदमूर्र्ति संजय केशव पाटोदकर, श्री. रमेश विनायकराव कविश्वर, श्री. गोविंद त्रिंबक कविश्वर, आंदोलनके स्थानपर उपस्थित तीन जिज्ञासुओंने स्वयं आंदोलनमें सम्मिलित कार्यकर्ताओंसे फलक मांग कर लिए ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *