Menu Close

हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा प्रदूषण करनेवाले पटाखों की निर्मिति एवं विक्रय रोकने हेतू ईश्वरपुर (सांगली) में निवेदन प्रस्तुत

हिन्दू जनजागृति समिति का अभियान : प्रदूषण करनेवाले पटाखों की निर्मिति एवं विक्रय को रोकें !

तहसीलदार श्रीमती रूपाली सरनोबत (बार्इं ओर) को निवेदन देते हुए हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता

ईश्वरपुर-सांगली (महाराष्ट्र) : २९ अक्तूबर को ईश्वरपुर में हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा तहसीलदार श्रीमती रूपाली सरनोबत को प्रदूषित करनेवाले तथा हिन्दुओंके देवी-देवता एवं राष्ट्रपुरुषोंके छायाचित्रवाले पटाखोंका उत्पाद एवं विक्रय रोकने हेतु निवेदन दिया गया।

निवेदन स्वीकारने पर तहसीलदार श्रीमती सरनोबत ने इस संदर्भ में पुलिस थाना तथा अन्य स्थान पर पत्र भेजने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री राजाराम मोरे, संतोष कुंभार, सनातन संस्था के सर्वश्री सुरेश जाधव, उत्तम मोरे, श्री शिवप्रतिष्ठान के कार्यकर्ता श्री. मंदार चौहान उपस्थित थे।
…………………………………………..
हिन्दू जनजागृति समिति का अभियान – ‘विनाशकारी पटाखोंपर प्रतिबंध लगाएं !’ 
आप यहां से विस्तार से देख सकते हैं !
…………………………………………..

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News