Menu Close

पटाखोंके माध्यम से हो रही विडंबना रोकें – नगर (महाराष्ट्र) में निवासी उपजिलाधिकारी को निवेदन प्रस्तुत

हिन्दू जनजागृति समिति का अभियान

नगर के निवासी उपजिलाधिकारी श्री. राजेंद्र पाटिल को निवेदन देते हुए हिन्दुत्वनिष्ठ

नगर (महाराष्ट्र) : पटाखोंके आच्छादन पर रेखांकित देवी- देवता एवं राष्ट्रपुरुषोंके छायाचित्रोंसे हो रही विडंबना को ध्यान में लेकर ऐसे पटाखोंका उत्पाद एवं विक्रय रोकने तथा ऐसे पटाखोंके विक्रेता एवं निर्माताओंपर कठोर कार्यवाही करने हेतु यहां के निवासी उपजिलाधिकारी श्री. राजेंद्र पाटिल को २९ अक्तूबर को जनजागृति समितिद्वारा निवेदन दिया गया।

यह निवेदन देते समय श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के श्री. परमेश्वर गायकवाड, हिन्दुत्ववादी सर्वश्री तेजस भाले, विनायक बत्तीन, मारुति खडके एवं हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. संतोष गवली इत्यादि उपस्थित थे।
…………………………………………..
हिन्दू जनजागृति समिति का अभियान – ‘विनाशकारी पटाखोंपर प्रतिबंध लगाएं !’ 
आप यहां से विस्तार से देख सकते हैं !
…………………………………………..

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News