Menu Close

यवतमाल (महाराष्ट्र) – पटाखोंद्वारा देवता तथा राष्ट्रपुरुषों का होनेवाला अनादर रोकने के लिए निवेदन !

हिन्दू जनजागृति समिति का अभियान !

hjs-logo

यवतमाल – हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से दीपावली में पटाखोंद्वारा देवता तथा राष्ट्रपुरुषों का होनेवाला अनादर रोकने तथा पटाखों की बिक्री रोकने के लिए जनपदाधिकारी सचिंद्र प्रताप सिंह को निवेदन दिया गया । निवेदन देते समय रामजन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष श्री. मनोज औदार्य, सनातन संस्था के साधक और हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Related News