Menu Close

आगरा : पटाखोंद्वारा देवता तथा राष्ट्रपुरुषों का होनेवाला अनादर रोकने के लिए निवेदन !

हिंदू जनजागृति समिति का ‘पटाखोंद्वारा देवता तथा राष्ट्रपुरुषों का होनेवाला अनादर रोके’ अभियान !

आगरा अपर जिला अधिकारी श्री. अरुण कुमार जी को ज्ञापन

agra_nivedanबाएं से श्री अरुण कुमार जी, श्री संजीव शर्मा जी, श्री ठाकुर सिंह जी, श्री शुभम वर्मा जी , श्री अजय अग्रवाल  जी

आगरा  – हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से दीपावलीमें पटाखों पर छपे चित्रोद्वारा हो रहा देवी देवता आैर राष्ट्रपुरुषोंका होनेवाला अनादर रोकने तथा पटाखों की बिक्री रोकने के लिए अपर जिला अधिकारी श्री अरुण कुमार ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन देते समय हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता ५ उपस्थित थे ।

Related News