हिन्दू जनजागृति समिति का अभियान
पटाखोंके माध्यम से होनेवाली देवी-देवता एवं क्रांतिकारियोंकी विडंबना रोकने हेतु आंदोलन
पुणे (महाराष्ट्र) : पटाखोंके माध्यम से होनेवाली देवी-देवता एवं क्रांतिकारियोंकी विडंबना रोकने हेतु जिलों में संबंधित लोगोंको सूचनाएं दी जाएगी। साथ ही राज्यस्तर पर उद्योग संचालनालय के माध्यम से क्या ऐसे पटाखोंके विक्रय पर प्रतिबंध लगाना संभव है अथवा क्या पटाखोंकी निर्मिति करनेवाले तामिलनाडू राज्य से राज्यशासन के माध्यम से वार्तालाप कर ऐसे पटाखोंका उत्पाद रोकना संभव है ? इस पर विचार किया जाएगा।
पुणे जिलाधिकारी श्री. सौरभ राव ने ऐसा आश्वासन दिया।
हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा देवी-देवता एवं राष्ट्रपुरुषोंके छायाचित्रवाले पटाखें जलाने से उनकी होनेवाली विडंबना रोकने के संदर्भ में पुणे के जिलाधिकारी श्री. सौरभ राव एवं पुलिस आयुक्त श्री. कौशल पाठक को निवेदन दिया गया।
पुलिस आयुक्त श्री. पाठक ने कहा कि, पटाखोंके माध्यम से होनेवाली विडंबना रोकने हेतु पुलिस थानोंसे पत्रव्यवहार कर उन्हें सूचित करेंगे।
१. इस के अतिरिक्त हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा इस संदर्भ में पौड पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री. विश्वंभर गोल्डे को निवेदन दिया गया। उन्होंने कहा कि पटाखे विक्रेताओंको कक्ष खडा करते समय दिए जानेवाले अनुमति पत्र में जिन शर्तोंका उल्लेख होता है, उस में देवी-देवता एवं राष्ट्रपुरुषोंके छायाचित्रवाले पटाखें विक्रय हेतु न रखने की शर्त रखते हैं !
२. इस संदर्भ में पुलिस एवं पटाखें विक्रेताओंकी बैठक में हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओंको विषय प्रस्तुत करने हेतु श्री. गोल्डे ने आमंत्रित किया गया है।
३. पिरंगुट की सरपंच श्रीमती ललिता पवळे तथा उपसरपंच श्री. ज्ञानेश्वर पवळे को निवेदन देने पर उन्होंने इस संदर्भ में प्रबोधनात्मक हस्तपत्रक निकाल कर उन्हें गांव के प्रत्येक घर में वितरीत करने का आश्वासन दिया !
………………………………………………………………………………………..
हिन्दू जनजागृति समिति का अभियान – ‘विनाशकारी पटाखोंपर प्रतिबंध लगाएं !’
आप यहां से विस्तार से देख सकते हैं !
……………………………………….
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात