Menu Close

पटाखोंद्वारा देवी-देवताओंकी होनेवाली विडंबना एवं प्रदूषण रोकने हेतु हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा तेलंगाना, कर्नाटक एवं उडीसा में प्रशासन को निवेदन प्रस्तुत !

पटाखोंके विरोध में हिन्दू जनजागृति समिति का राष्ट्रव्यापी उपक्रम

हिन्दुत्वनिष्ठोंद्वारा राऊरकेला, उडीसा में देवी-देवताओं के छायाचित्रवाले पटाखों पर प्रतिबंध लगाने की मांग

राऊरकेला (ओडिशा) : पटाखोंके आच्छादन पर श्री लक्ष्मी, श्रीकृष्ण, श्रीविष्णु इत्यादि देवी-देवता तथा सुभाषचंद्र बोस, भगतसिंह जैसे क्रांतिकारियों के छायाचित्र छापने से उनका घोर अनादर होता है।

ऐसी स्थिति में धार्मिक भावनाएं आहत होने के कारण कानून एवं सुरक्षाा का प्रश्न उपस्थित होता है। पटाखोंके कारण भारी मात्रा में प्रदूषण भी उत्पन्न होता है। करोडों रुपयोंके पटाखें जलाने से राष्ट्रीय संपत्ति की हानि भी होती है। देश में करोडों लोगोंको एक समय का भोजन मिलना कठिन रहते में पटाखें जला कर करोडों रुपए नष्ट करना देशहित के विरुद्ध है; इसलिए हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा यहां के जिलाधिकारी कार्यालय में देवी-देवता एवं राष्ट्रभक्तोंके छायाचित्र छाप कर उनका अपमान करनेवाले एवं उसके साथ ही प्रदूषण उत्पन्न करनेवाले पटाखोंपर स्थायी रूप से प्रतिबंध लगाए जाने के संदर्भ में निवेदन दिया गया।

अतिरिक्त जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उनके स्वीय सचिव श्रीमती निभा भट्टाचार्यजी ने यह निवेदन स्वीकार किया।

इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के राऊरकेला नगर अध्यक्ष श्री. नीलकंठ मोहंती, बजरंग दल के श्री. रवि प्रसाद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जगतसिंगपुर के श्री. अशोक सासमल, अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष अधिवक्ता श्री. अखंड पंडा, अधिवक्ता सर्वश्री विभूति भूषण पलेई, अधिवक्ता गंगाधर दास, अधिवक्ता करमचंद जेना, अधिवक्ता बुलु पटनाईक, हिन्दू जनजागृति समिति के राज्य समन्वयक श्री. प्रकाश मालोंडकर, सनातन संस्था के श्री. श्रीराम काणे इत्यादि हिन्दुत्वनिष्ठ उपस्थित थे।
………………………………………………………………………………………..
हिन्दू जनजागृति समिति का अभियान – ‘विनाशकारी पटाखोंपर प्रतिबंध लगाएं !’ 
आप यहां से विस्तार से देख सकते हैं !
……………………………………….

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News