Menu Close

यवतमाल (महाराष्ट्र ) : जिला पुलिस अधीक्षक को देवी-देवताओंके छायाचित्रवाले पटाखोंका विक्रय रोकने हेतु निवेदन

हिन्दू जनजागृति समिति का अभियान

देवी-देवताओंके छायाचित्रवाले पटाखोंका विक्रय रोकें !

यवतमाल (महाराष्ट्र) : पटाखोंद्वारा होनेवाली देवी-देवता एवं राष्ट्रपुरुषोंकी विडंबना रोकने हेतु २ नवंबर को यहां के जिला पुलिस अधीक्षक श्री. अखिलेश कुमार सिंह को निवेदन दिया गया।

उन्होंने निवेदन पर ध्यान देकर संबंधित सहायक अधिकारियोंको अधिसूचना भेजने के आदेश दिए एवं ऐसे पटाखोंके विक्रेताओंपर कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया।

इस अवसर पर श्रीराम जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष श्री. मनोज औदार्य तथा सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
………………………………………………………………………………………..
हिन्दू जनजागृति समिति का अभियान – ‘विनाशकारी पटाखोंपर प्रतिबंध लगाएं !’ 
आप यहां से विस्तार से देख सकते हैं !
……………………………………….

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News