Menu Close

हलियाल, कर्नाटक के हिन्दुत्वनिष्ठोंद्वारा पटाखोंपर देवी-देवताओंके छायाचित्र छापने से रोकने मांग को लेकर निवेदन प्रस्तुत

हिन्दू जनजागृति समिति का अभियान

पटाखोंपर देवी-देवताओंके छायाचित्र छापने से रोकें !

हलियाल (कर्नाटक) : दीपावली के अवसर पर पटाखे भारी मात्रा में जलाए जाते हैं। इस समय देवी-देवता एवं राष्ट्रपुरुषों के छायाचित्रवाले पटाखे भी जलाए जाते हैं। इसलिए करोडों हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं।

ऐसा करना भारतीय दंडसंहिता परिच्छेद २९५ (अ) के अनुसार अपराध है तथा केंद्रशासन के व्यापार निशान कानून १९९९ के परिच्छेद ९ (२) (बी) के अनुसार व्यापारी उत्पाद पर धार्मिक निशान तथा छायाचित्र छापना अपराध है।

इसलिए ४ नवंबर को ऐसे पटाखोंपर देवी-देवताओंके छायाचित्र छापने को रोकने के संदर्भ में हिन्दू जनजागृतिद्वारा हलियाल के तहसीलदार श्री. विद्याधर गुळगुळी एवं पुलिस उपनिरीक्षक श्री. ई.सी. संपत कुमार को निवेदन दिया गया।

इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री समन्वयक – विठोबा माळ्सेकर, शंकर रेणके, प्रसाद हुणसवाडकर, अनिल मुतनाळ, अप्पाजी शहापुरकर, संतोष घटकांबळे, पद्मा एवं पूजा धूळी, प्रकाश गिरी, मल्लेशी हुरकड्ली तथा अन्य संगठनोंके प्रतिनिधि एवं धर्माभिमानी उपस्थित थे।

Related News