हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा आंध्रप्रदेश में पत्रकार परिषद का आयोजन
विशाखापट्टणम : ३१ अक्तूबर को एक पत्रकार परिषद आयोजित की गई, जिस में कहा गया कि वर्तमान में विशाखापट्टणम् में प्रदूषण उत्पन्न करनेवाले एवं वेष्टन पर देवी-देवताओंके छायाचित्रवाले पटाखोंकी निर्मिति की जा रही है।
राष्ट्र चारों ओर से संकट में रहते में पटाखोंपर इस प्रकार से करोडो रुपयोंका अपव्यय करना त्रुटिपूर्ण है तथा देवी-देवता एवं राष्ट्रभक्तों के छायाचित्र छाप कर उनका अपमान किया जा रहा है।
इसलिए इस निवेदनद्वारा प्रदूषण उत्पन्न करनेवाले पटाखोंपर स्थाई रूप से प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की गई।
इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के विशाखापट्टणम की कार्यकर्ती श्रीमती मीना कदम एवं सनातन संस्था की कु. तेजस्विनीद्वारा पत्रकारोंको संबोधित किया गया।
इस अवसर पर विविध समाचारपत्र एवं स्थानीय दूरचित्रवाहिनियोंके १८ पत्रकार उपस्थित थे। इस पत्रकार परिषद को उचित प्रसिद्धी दी गई।
………………………………………………………………………………………..
हिन्दू जनजागृति समिति का अभियान – ‘विनाशकारी पटाखोंपर प्रतिबंध लगाएं !’
आप यहां से विस्तार से देख सकते हैं !
……………………………………….
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात