Menu Close

पटाखों के माध्यम से होनेवाला देवी-देवताओं का विडंबन एवं प्रदूषण रोकने हेतु हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा उत्तरप्रदेश एवं आंध्रप्रदेश में प्रशासन को निवेदन प्रस्तुत !

पटाखों के विरुद्ध हिन्दू जनजागृति समिति की राष्ट्रव्यापी मोहीम

आग्रा (उत्तरप्रदेश) के अप्पर जिलाधिकारीको निवेदन प्रस्तुत

बाएं से अप्पर जिल्हाधिकारी श्री. अरुण कुमार को निवेदन देते हुए समिति के श्री. संजीव शर्मा, श्री. ठाकुर सिंह, श्री. शुभम वर्मा और श्री. अजय अग्रवाल

आग्रा : दीपावली की कालावधि में जलाए जानेवाले पटाखोंपर देवी-देवता एवं राष्ट्रपुरुषोंके छायाचित्र होते हैं।

इसलिए देवी-देवता एवं राष्ट्रपुरुषों का अपमान होता है।

इस अपमान को एवं ऐसे पटाखोंका विक्रय रोकने हेतु ५ नवंबर को हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा यहां के अप्पर जिलाधिकारी श्री. अरुण कुमार को निवेदन दिया गया।

इस अवसर पर समिति के सर्वश्री संजीव शर्मा, ठाकुर सिंह, शुभम वर्मा तथा श्री. अजय अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
………………………………………………………………………………………..
हिन्दू जनजागृति समिति का अभियान – ‘विनाशकारी पटाखोंपर प्रतिबंध लगाएं !’ 
आप यहां से विस्तार से देख सकते हैं !
……………………………………….

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News