भटकळ (कर्नाटक) की ‘हिंदु धर्मजागृति सभा’ संपन्न, अच्छा प्रतिसाद !
भटकळ (कर्नाटक) : मुसलमान ‘वन्दे मातरम्’ नहीं कहते ! इसलिए अब ऐसे लोगोंके विरोध में शासन को कठोर कदम उठाने आवश्यक है, ऐसा प्रतिपादन श्रीराम सेना के संस्थापक श्री. प्रमोद मुतालिक ने किया।
केन्द्र शासन राम मंदिर का निर्माण करेगा, गोहत्या रोकेगा, साथ ही पाकिस्तान को सबक सिखाएगा, ऐसा सभी हिंदूओंको लगा था; परंतु इसे करने में शासन असफल रहा है, ऐसा भी उन्होंने कहा।
हिन्दु जनजागृति समिति की ओर से यहां के श्री तिरूमल व्यंकटरमण सभागृह में हिन्दु धर्मजागृति सभा का हाल ही में आयोजन किया गया था। इस अवसरपर मंचपर हिन्दु जनजागृति समिति के राज्य समन्वयी श्री. गुरुप्रसाद एवं सनातन संस्था की डॉ. गौरी आचार्य उपस्थित थे।
सनातन का ‘निर्दोषत्व’ सिद्ध होगा ! – डॉ. गौरी आचार्य, सनातन संस्था
सनातन संस्था पूरे भारतभर में ‘धर्मप्रसार’ का कार्य करती है। संस्था के मार्गदर्शन के अनुसार आज सहस्रों साधक साधना कर रहे हैं।
अबतक सनातन के ५६ साधकोंने साधना कर संतपद को प्राप्त किया है; परंतु आज आए दिन कुछ पुरो(अधो)गामी लोग हिंदुत्वनिष्ठ सनातन पर प्रतिबंध डाला जाए, इसलिए उतावले हैं !
सनातन के कार्य को ईश्वरी अधिष्ठान प्राप्त है। ’सत्यमेव जयते’ इस वचन के अनुसार सनातन का निर्दोषत्व सिद्ध होगा, यह हमारी आस्था है।
भारत को ‘आतंकवाद मुक्त’ करने के लिए ‘धर्माधिष्ठित हिंदु राष्ट्र’ चाहिए ! – श्री. गुरुप्रसाद, हिन्दु जनजागृति समिति
भारत में ‘निधर्मीवाद’ के नामपर ‘हिंदु धर्म’ एवं ‘हिंदु’ओंको दबाया जा रहा है !
एक ओर हिंदूओंके मंदिरोंका सरकारीकरण कर भक्तोंद्वारा मंदिरों में अर्पण की हुई राशि का उपयोग अल्पसंख्यकोंके तुष्टीकरण के लिए हो रहा है, तो दुसरी ओर ‘इसिस’ जैसे आतंकवादी संगठनोंने भारत को इस्लामी राष्ट्र बनाने का बिडा उठाया है।
इसलिए भारत को ‘आतंकवाद मुक्त’ कर देश में वास्तव में सुखशांती लाने के लिए ‘हिंदु राष्ट्र’ ही चाहिए !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात