हिन्दू जनजागृति समिति का ‘धर्मप्रसार’ कार्य
राऊरकेला (उडीसा) : उडीसा राज्य में भद्रक, जगतिंसहपुर एवं काकतपुर में धर्माभिमानियोंद्वारा हिन्दूसंगठन बैठकोंका आयोजन किया गया था। इन बैठकों में हिन्दू जनजागृति समिति के उडीसा राज्य समन्वयक श्री. प्रकाश मालोंडकर ने मार्गदर्शन किया।
भद्रक में धर्माभिमानी श्री. अश्विनी पाघीद्वारा बैठक का आयोजन किया गया था।
इस अवसर पर ‘राष्ट्र एवं धर्म की वर्तमानस्थिति’, ‘उसके पीछे के कारण’, एवं ‘हिन्दू राष्ट्र स्थापना की आवश्यकता’ इन विषयोंपर श्री. प्रकाश मालोंडकर ने कहा कि, धर्मरक्षा हेतु प्रत्येक हिन्दू को धर्मशिक्षा प्राप्त कर धर्माचरण करना आज के समय की आवश्यकता है; तभी वह धर्मजागृति कर धर्मसंगठन का कार्य कर सकेगा।
इस बैठक में नेताजी सुभाष वाहिनी तथा जगद्गुरु कृपालु परिषद इत्यादि संगठनोंके प्रतिनिधि तथा नगर के अन्य धर्माभिमानी उपस्थित थे।
इस अवसर पर बैठक में उपस्थित सभी धर्माभिमानियोंने उन्हें प्रत्येक १५ दिन पश्चात ‘राष्ट्र एवं धर्म’ के विषय में इस प्रकार की जानकारी देने की विनती की।
जगतिंसहपुर के श्री. शुभेंदु रथ एवं पूरी जिले में स्थित काकतपुर के कुछ धर्माभिमानी युवकोंने हिन्दूसंगठन बैठकोंका आयोजन किया था।
इस अवसर पर श्री. प्रकाश मालोंडकर ने प्रतिपादित किया कि, उपस्थित युवकोंको ‘राष्ट्र एवं धर्म’ पर होनेवाले आक्रमणोंका सामना करने हेतु तन, मन एवं धन का त्याग कर राष्ट्र एवं धर्मजागृति के कार्य में सम्मिलित होना चाहिए। उनकी शंकाओंका निवारण भी किया गया।
जगतिंसहपुर की बैठक में बजरंग दल के भूतपूर्व जिला अध्यक्ष श्री. सुरेशकुमार चौधरी एवं वर्तमान समय के बजरंग दल जिला अध्यक्ष श्री. मानसरंजन स्वाईन उपस्थित थे।
श्री. चौधरी ने जगतिंसहपुर के अपने गांव में बैठक आयोजित करने की विनती की।
काकतपुर के युवा धर्माभिमानी श्री. शिवप्रसाद दीक्षित ने कहा कि हर १५ दिन के पश्चात पुनः ऐसी बैठकोंका नियोजन और भी अच्छी तरह से करेंगे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात