‘वैलेंटाइन डे’ के स्थानपर ‘मातृ-पितृ दिन’ मनाए
कर्नाटक के कारवार में जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुत
कारवार (उत्तर कन्नड, कर्नाटक) : १४ फरवरी के दिन मनाए जानेवाले ‘वैलेंटाइन डे’ के नामपर युवकोंद्वारा अनेक अपप्रकार होते हुए दिखाई पडते हैं !
इस दिन भोगवादी पश्चिमी संस्कृति के अनुसरण के नामपर अनैतिक घटनाएं चरमसीमा पर होती हैं। इसको रोकना, साथ ही संबंधितोंपर कठोर कार्यवाही करने की मांग को लेकर यहां के हिन्दुत्वनिष्ठोंने उत्तर कन्नड जनपद के जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसरपर विद्यालय-महाविद्यालयों में ‘मातृ-पितृ दिन’ मनाने के लिए प्रोत्साहित किए जाने की मांग भी की गई।
इस समय विश्व हिन्दु परिषद के श्री. बी.जी. मोहन, हिन्दु जनजागृति समिति के श्री. सागर कुद्रेकर, धर्माभिमानी प्रशांत पेडणेकर आदि हिन्दुत्वनिष्ठ उपस्थित थे।
…………………………………………….
अवश्य पढें, ‘वैलेंटाइन डे’ के बारे में, सच . . .
• हिंदुओ, ब्रिटिशोंका जूठा खानेकी अपेक्षा महान हिंदु संस्कृतिका आदर्श सामने रखकर उसका पालन करें !
………………………………………………………………………………………………………
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात