Menu Close

आंध्र प्रदेश के इंदूर जनपद में ‘वैलेंटाइन डे’ के विरोध में विद्यालय-महाविद्यालयों में प्रबोधनात्मक कार्यक्रमोंका आयोजन !

हिन्दू जनजागृति समिति का धर्मप्रसार कार्य

‘वैलेंटाइन डे’’ के विरोध में विद्यालय-महाविद्यालयों में प्रबोधनात्मक कार्यक्रम

valentine_hn

इंदूर (तेलंगण) : ‘‘‘वैलेंटाइन डे’’ के विरोध में हिन्दु जनजागृति समिति की ओर से यहांपर एक प्रबोधनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

इसके अंतर्गत नालंदा महिला महाविद्यालय, श्री साई कॉलेज ऑफ एज्युकेशन, बी.इ.डी., टी.व्ही.आर. इन्फोटेक इन्स्टिट्यूट आदि महाविद्यालयों में छात्रोंका प्रबोधन किया गया।

१. हिन्दु जनजागृति समिति की कार्यकर्ता कु. सुगुणा गुज्जेटी एवं अन्य कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसरपर उपस्थितोंको भारतिय संस्कृति का महत्त्व विशद कर धर्मशिक्षा की आवश्यकता के संदर्भ में मार्गदर्शन किया गया।

२. नालंदा महिला महाविद्यालय में हुए कार्यक्रम का १६६ विद्यार्थी एवं ७ शिक्षक इन्होंने उठाया।

क्षणिकाएं

१. नालंदा महिला महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक ने नियमित धर्मशिक्षावर्ग की मांग की !

२. महाविद्यालय के हर कार्यक्रम में हमें आपका मार्गदर्शन चाहिए। उसके लिए हम हर बार आपका कार्यक्रम आयोजित करेंगे, ऐसा अभिप्राय बी.इ.डी. महाविद्यालय के प्राध्यापकोंने दिया !

इंदूर के निकट आधोनी गांव के शासकीय अधिकारी को, ‘‘‘वैलेंटाइन डे’’ के दिन होनेवाले अपप्रकारोंको रोकने की मांग करनेवाला ज्ञापन सौंपा गया।

इस अवसरपर हिन्दु जनजागृति समिति के कार्यकर्ता सर्वश्री रामू, अंजी एवं विनायक कुमार उपस्थित थे।
…………………………………………….
अवश्य पढें, ‘वैलेंटाइन डे’ के बारे में, सच . . .
हिंदुओ, ब्रिटिशोंका जूठा खानेकी अपेक्षा महान हिंदु संस्कृतिका आदर्श सामने रखकर उसका पालन करें !
………………………………………………………………………………………………………

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News