Menu Close

‘वैलेंटाईन डे’ को होनेवाली अनुचित घटनाओंको रोकने हेतु पुलिस को सूचित किया जाएगा – जिलाधिकारी, बेलगांव (कर्नाटक)

‘वैलेंटाईन डे’ को होनेवाली अनुचित घटनाओंको रोकने हेतु जिलाधिकारी, बेलगांव को निवेदन प्रस्तुत

‘वैलेंटाईन डे’ के विरुद्ध घोषणा करते हुए धर्माभिमानी

बेलगांव (कर्नाटक) : ‘वैलेंटाईन डे’ के नाम पर युवक-युवतियोंद्वारा अनुचित घटनाएं हो रही हैं। इन अनुचित घटनाओंको रोकने तथा ‘वैलेंटाईन डे’ को विद्यालय एवं महाविद्यालयों में ‘मातृ-पितृ दिवस’ मनाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु हिन्दू जनजागृति समिति ने जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री. एन.जयराम के साथ हुई चर्चा में उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि, यदि ‘वैलेंटाईन डे’ को कहीं भी अनुचित घटनाएं होती हैं, तो पुलिस को सूचित कर इन घटनाओंके लिए कारणभूत व्यक्तियोंपर वैधानिक कार्रवाई करने के लिए कहा जाएगा।

इस अवसर पर धर्माभिमानी सर्वश्री व्यंकटेश शिंदे, सदानंद मातेकर, गोपीनाथ महांगावकर, दशरथ पालेकर, चैतन्य नंदगडकर, कर्तव्य महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती आक्काताई सुतार, हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री गिरीश कुलकर्णी, सुधीर हेरेकर, सनातन संस्था के सर्वश्री अक्षय भंडारी तथा बापू सावंत आदि उपस्थित थे।
…………………………………………….
अवश्य पढें, ‘वैलेंटाइन डे’ के बारे में, सच . . .
हिंदुओ, ब्रिटिशोंका जूठा खानेकी अपेक्षा महान हिंदु संस्कृतिका आदर्श सामने रखकर उसका पालन करें !
………………………………………………………………………………………………………

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News