Menu Close

महाराष्ट्र के गडचिरोली में ‘वैलेंटाइन डे’ पर होनेवाली अनिष्ट घटनाओंके विरोध में महाविद्यालयों में ज्ञापन !

‘वैलेंटाइन डे’ पर होनेवाली अनिष्ट घटनाओंके विरोध में गडचिरोली के महाविद्यालयों में ज्ञापन प्रस्तुत

valentine_hn

गडचिरोली (महाराष्ट्र) : यहांपर ‘वैलेंटाइन डे’ को होनेवाली अनिष्ट घटनाओंके विरोध में ज्ञापन प्रस्तुत किये गये।

अनिष्ट घटनाओंको रोकने हेतु विद्यालय-महाविद्यालयों में संस्कृति रक्षा के उपक्रम आयोजित किए जाएं, इस हेतू हिन्दु जनजागृति समिती, बजरंग दल, दुर्गावाहिनी इन संगठनोंके पदाधिकारियोंने शहर के विद्यालय-महाविद्यालयोंको ज्ञापन प्रस्तुत किये।

इस अवसरपर श्रीमती प्रगति मामीडवार, सर्वश्री विजय मडावी, गुड्डू कासर्लावर, राकेश नेताम, समर हाजरा एवं श्रीमती तिलोत्तमा हाजरा उपस्थित थे।

शिवकृपा महाविद्यालय, महिला महाविद्यालय एवं शासकीय तंत्रनिकेतन इन शिक्षा संस्थानों में ज्ञापन प्रस्तुत कर छात्रोंका प्रबोधन किया गया।
…………………………………………….
अवश्य पढें, ‘वैलेंटाइन डे’ के बारे में, सच . . .
हिंदुओ, ब्रिटिशोंका जूठा खानेकी अपेक्षा महान हिंदु संस्कृतिका आदर्श सामने रखकर उसका पालन करें !
‘वैलेंटाईन डे’ की पश्‍चिमी कुप्रथा छोडें !
………………………………………………………………………………………………………

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News