Menu Close

मुंबई के कुर्ला में ‘वैलेंटाईन डे’ के स्थान पर ‘मातृ-पितृ पूजन दिवस’ मनाया गया !

‘वैलेंटाईन डे’ के स्थान पर ‘मातृ-पितृ पूजन दिवस’ मनाया गया !

‘माता-पिता’ का आशीर्वाद लेते हुए युवक

मुंबई : १४ फरवरी २०१६ को कुर्ला (पूर्व) में विशाल स्वरूप में ‘मातृ-पितृ पूजन’ समारोह मनाया गया।

प्रतिवर्ष के समान व्यापक रूप में भारतीय युवा शक्तिद्वारा ‘मातृ-पितृ पूजन दिवस’ युवा हितकारिणी संघ अंतर्गत कुर्ला (पू.) नेहरूनगर में मनाया गया।

इस कार्यक्रम में अनाथ बालकोंद्वारा वृद्धाश्रम के वृद्ध ‘माता-पिता’ की पूजा करने का उपक्रम चलाया गया।

हिन्दू जनजागृति समिति, हिन्दू गोरक्षा समिति, शिवकार्य प्रतिष्ठान, हिन्दू राष्ट्र सेना, भारत विकास मंच, बजरंग दल, हिन्दू महासभा तथा यूथ पनून कश्मीर आदि संगठन सम्मिलित हुए थे।

मान्यवरों में भारतीय पुलिस सेवा के भूतपूर्व अधिकारी श्री. डी.जी. वंजारा, सुदर्शन वाहिनी के श्री. सुरेश चव्हाणके, बजरंग दल के श्री. उमेश गायकवाड, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. सतीश कोचरेकर आदि उपस्थित थे।
…………………………………………….
अवश्य पढें, ‘वैलेंटाइन डे’ के बारे में, सच . . .
हिंदुओ, ब्रिटिशोंका जूठा खानेकी अपेक्षा महान हिंदु संस्कृतिका आदर्श सामने रखकर उसका पालन करें !
‘वैलेंटाईन डे’ की पश्‍चिमी कुप्रथा छोडें !
………………………………………………………………………………………………………

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News