Menu Close

नंदुरबार (महाराष्ट्र) में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘वैलेंटाईन डे’ के संदर्भ में विद्यालय एवं महाविद्यालयों में प्रबोधन

‘वैलेंटाईन डे’ के संदर्भ में समितिद्वारा विद्यालय एवं महाविद्यालयों में प्रबोधन

pravachan

नंदुरबार (महाराष्ट्र) : ‘वैलेंटाईन डे’ के उपलक्ष्य में होनेवाली अनुचित घटनाओंको टाल कर भारतीय संस्कृति की रक्षा करने के संदर्भ में यहां के १८ विद्यालय एवं महाविद्यालयों में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यहां के प्राचार्योंको ज्ञापन दिया गया।

११ विद्यालय एवं महा विद्यालयों में प्रबोधनात्मक व्याख्यान के माध्यम से ३ सहस्रोंसे अधिक छात्राओंतक विषय पहुंचाया गया।

इस अवसर पर सहस्रों छात्रोंद्वारा हाथ उठा कर ‘वैलेंटाईन डे’ के स्थान पर ‘मातृ-पितृ पूजन दिवस’ मनाने का संकल्प किया गया।

इस समय हिन्दू जनजागृति समिति के डॉ. नरेंद्र पाटिल एवं रणरागिणी शाखा की श्रीमती कल्याणी बंगाळ ने छात्रोंको मार्गदर्शन किया।

जिजामाता महाविद्यालय, विधि महाविद्यालय, यशवंत ज्युनियर महाविद्यालय, डीआर ज्युनियर महाविद्यालय, श्रॉफ विद्यालय, अभिनव विद्यालय, एकलव्य विद्यालय, बीसीए विद्यालय, नया मराठी विद्यालय, ज्युनियर महाविद्यालय, नूतन ज्युनियर महाविद्यालय तथा फार्मसी महाविद्यालय में प्रबोधनात्मक व्याख्यान दिया गया।

हिन्दू जनजागृति समिति के प्रबोधन का परिणाम !

‘वैलेंटाईन डे’ के विरोध में हिन्दू जनजागृति समिति सक्रिय रूप से प्रयास कर रही है। इसलिए पिछले कुछ वर्षों की तुलना में इस वर्ष नंदुरबार नगर में भेटकार्ड एवं भेटवस्तुओंके विक्रय एवं संबंधित कार्यक्रम में लक्षणीय घट होती दिखाई दी। (धर्मरक्षा हेतु सक्रिय रहनेवाली हिन्दू जनजागृति समिति का अभिनंदन ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
…………………………………………….
अवश्य पढें, ‘वैलेंटाइन डे’ के बारे में, सच . . .
हिंदुओ, ब्रिटिशोंका जूठा खानेकी अपेक्षा महान हिंदु संस्कृतिका आदर्श सामने रखकर उसका पालन करें !
‘वैलेंटाईन डे’ की पश्‍चिमी कुप्रथा छोडें !
………………………………………………………………………………………………………

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News