Menu Close

सभी हिंदुत्वनिष्ठ संगठनोंका ‘सनातन संस्था’ को समर्थन – श्री. विक्रम पावसकर, हिन्दू एकता

मलकापुर-कराड (महाराष्ट्र) में ‘हिन्दू धर्मजागृति सभा’ संपन्न !

मलकापुर-कराड (महाराष्ट्र) : २३ फरवरी को यहां के सोनाई मंगल कार्यालय में आयोजित ‘हिन्दू धर्मजागृति सभा’ में हिन्दू एकता एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री. विक्रम पावसकर ने प्रतिपादित किया कि, सनातन संस्था को प्रतिबंधित करना असंभव है ! हिन्दू एकता, श्रीशिवप्रतिष्ठान तथा शिवसेना, भाजपा इत्यादि सभी हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनोंद्वारा सनातन को निश्चित रूप से समर्थन मिलता रहेगा।

संगठित हिन्दुओंको शत्रु नहीं होता, इसलिये ‘संगठन’ अनिवार्य है !

इसलिए धर्मप्रसार, प्रचार तथा धर्मरक्षा हेतु युवा पीढी को सिद्ध होना चाहिए। देशद्रोही घोषणा करनेवालोंका समर्थन करनेवाले राजनीतिज्ञोंपर भी देशद्रोह के परिवाद प्रविष्ट करने चाहिए।

इस सभा में अधिकतर हिन्दुत्वनिष्ठ उपस्थित थे। मान्यवरोंके शुभहाथों दीपप्रज्वलन कर सभा का आरंभ किया गया। श्री. राजू गिजरेगुरुजी एवं श्री. ऋषिकेश गिजरेगुरुजीद्वारा वेदमंत्रपठन किया गया। हिन्दू जनजागृति समिति के समन्वयक श्री. हेमंत सोनवणे ने उपस्थित धर्माभिमानियोंको समिति के कार्य की जानकारी दी।

सभा में सनातन की श्रीमती रुपाली महाडिक एवं समिति के श्री. पराग गोखले ने भी मार्गदर्शन किया।

इस अवसर पर उपस्थित हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनोंके पदाधिकारियोंका स्वागत किया गया। सभा में श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के श्री. सागर आमले, श्री. ओंकार माने, शिवसेना के श्री. शशिकांत करप, भाजपा के विष्णु पाटसकर आदि उपस्थित थे।

क्षणिका

गोपनीय विभाग की पुलिस हिन्दू धर्मजागृति सभा का चित्रीकरण कर रही है, यह ध्यान में आने पर समिति के कार्यकर्ताओंने उनसे कहा कि, यह कार्यक्रम व्यक्तिगत स्थान पर होने से आप इसका चित्रीकरण नहीं कर सकते। विरोध करने पर उन्होंने चित्रीकरण को मिटा दिया। परन्तु, वहां से जाते समय वे बाहर खडे वाहनोंके क्रमांक लिख रहे थे। (क्या हिन्दू धर्माभिमानियोंकी सभा का चित्रीकरण करने में समय गंवानेवाली पुलिस, आतंकवादियोंको ढूंढने हेतु अपना समय देगी ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News