Menu Close

वाखरी (महाराष्ट्र) में २ मार्च २०१६ को ‘हिन्दू धर्मजागृति सभा’ का आयोजन

२ मार्च को होनेवाली ‘हिन्दू धर्मजागृति सभा’ के प्रसार हेतु वाखरी, ता. पंढरपुर में एक छोटीसी ‘हिन्दू धर्मजागृति सभा’

इस सभा में  १०० हिन्दू धर्माभिमानीयोंकी उपस्थिती

सभा में उपस्थित धर्माभिमानी

पंढरपुर-सोलापुर (महाराष्ट्र) : २ मार्च को होनेवाली ‘हिन्दू धर्मजागृति सभा’ के प्रसार हेतु वाखरी में २५ फरवरी को रात्रि ८ बजे छोटी सी धर्मसभा का आयोजन किया गया था।

इस अवसर पर ग्रामवासियोंद्वारा २ मार्च की धर्मसभा में विपुल संख्या में उपस्थित रहने का आश्वासन दे कर तत्परता से नियोजन भी किया गया।

इस समय उपस्थित धर्माभिमानियोंको हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती अलका वनमारे ने मार्गदर्शन किया। श्रीमती छाया आगलावे ने उनका सम्मान किया।

इस सभा में विट्ठल सहकारी चीनी मिल के संचालक सर्वश्री गंगाधर गायकवाड, गणेश खंडागळे, नामदेव पिसे, पांडुरंग पिसे, शिवाजी आगलावे के साथ १०० हिन्दू धर्माभिमानी सम्मिलित हुए थे।

विशेष : श्रीमती शकुंतला जगताप, सर्वश्री सतीश गोसावी, आबासाहेब धनवडे, भूतपूर्व सरपंच सनातन लोखंडे, अरुण जगदाळे तथा अर्जुन शिंदे ने सभा सफल होने हेतु परिश्रम किए। सभा के प्रसार के लिए श्री. सतीश गोसावीद्वारा १०० निमंत्रण पत्रिका भी वितरित की गर्इं !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News