Menu Close

कर्नाटक में रहनेवाले २.५ लाख बांगलादेशियों को मिल रहे हैं परिचयपत्र – श्री. महेशकुमार कट्टीनामाने, श्रीराम सेना

कर्नाटक के चिक्कमंगलुरू में ‘हिन्दू धर्मजागृति सभा’ !

बाएं से सनातन संस्था की कु. भव्या गौडा, हिंदु जनजागृती समिति के श्री. मोहन गौडा और श्रीराम सेना के श्री. महेश कुमार कट्टीनामाने
बाएं से सनातन संस्था की कु. भव्या गौडा, हिंदु जनजागृती समिति के श्री. मोहन गौडा और श्रीराम सेना के श्री. महेश कुमार कट्टीनामाने

चिक्कमंगलुरू (कर्नाटक) : आज कर्नाटक में २.५ लाख बांगलादेशी अवैधरूप से रह रहे हैं और शासनद्वारा उनको परिचयपत्र, राशनकार्ड आदि दिया जा रहा है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है !

श्रीराम सेना के श्री. महेशकुमार कट्टीनामानेद्वारा, यहां संपन्न हुई ‘हिन्दू धर्मजागृति सभा’ में उपस्थित धर्माभिमानियोंको संबोधित करते हुए यह महत्त्वपूर्ण वक्तव्य दिया गया। हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा ६ मार्च को कर्नाटक के चिक्कमंगलुरू के लायन्स सेवा भवन में इस सभा का आयोजन किया था उसमें वे बोल रहे थे।

इस अवसरपर हिन्दू जनजागृति समिति के समन्वयक श्री. मोहन गौडा एवं सनातन संस्था की कु. भव्या गौडा ने उपस्थित धर्माभिमानियोंको मार्गदर्शन किया।

१. श्री. कट्टीनामाने ने आगे कहा कि, आज अधिकांश हिन्दू ‘निद्रिस्त’ हैं ! संगठित रहनेवाले, ‘हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन’ ही हिन्दुओंपर होनेवाले अत्याचारोंका सामना कर सकते हैं !

२. समिति के श्री. मोहन गौडा ने कहा कि, कर्नाटक शासनद्वारा लाए जा रहे ‘अंधश्रद्धा निर्मूलन विधेयक’ में अनेक हिन्दूविरोधी प्रावधान हैं।

इस माध्यम से हिन्दूद्वेषियोंका ‘तुष्टीकरण’ करने के लिए कांग्रेस शासनद्वारा ‘हिन्दू धर्म’ को ‘तुच्छ’ दिखाने का प्रयास चलाया जा रहा है तथा उसकेद्वारा हिन्दू संतोंपर ‘झूठे’ आरोप लगाकर उन्हें कारागृह में डालने की नीति अपनाई जा रही है !

इस ‘अंधश्रद्धा निर्मूलन विधेयक’ का विरोध करने हेतु समिति राज्यव्यापी आंदोलन खडा करेगी !

‘ढोंगी धर्मनिरपेक्षता’ के कारण ही हिन्दुओंको बडी किमत चुकानी पड रही है। हिन्दुओंपर होनेवाले विविध अत्याचारोंपर ‘हिन्दू राष्ट्र’ की स्थापना करना यही एकमात्र उपाय है। हिन्दू जनजागृति समिति ने इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर अभियान आरंभ किया है। धर्माभिमानी हिन्दू, ‘राष्ट्र एवं धर्म’ के इस कार्य में सम्मिलित हो सकते हैं !

३. समिति की श्रीमती राधिका प्रभु ने उपस्थित हिन्दू धर्माभिमानियोंको समिति के ‘राष्ट्र एवं धर्म’ के कार्य से अवगत कराया।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News