Menu Close

हिन्दुओ, ऐसी अनादरात्मक श्री गणेशमूर्तिको टालें !

भाद्रपद शुक्ल पक्ष अष्टमी, कलियुग वर्ष ५११६

 

मुंबई : एक स्थानपर भगवान श्री गणेशजीको छत्रपति शिवाजी महाराजके रूपमें दर्शाकर कर वे अफजलखानका वध करते हुए  कोथला बाहर निकाल रहे हैं, ऐसी मूर्ति सिद्ध की गई है । इसके साथ भगवान श्री गणेश प्रधानमंत्री श्री. नरेंद्र मोदीजीके साथ चाय लेते हुए दर्शाए गए हैं । इस प्रकारसे हिन्दुओंके देवी-देवताओंका मानवीकरण करना अयोग्य है, जिससे हिन्दू अपने सिरपर पाप ले रहे हैं ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News