Menu Close

होली-रंगपंचमी के दिन होनेवाले अनाचार प्रतिबंधित करें – सांगली (महाराष्ट्र) में जगह जगहोंपर ज्ञापन प्रस्तुत

सांगली के मिरज, जत, ईश्वरपुर में हिन्दू जनजागृति समिति के नेतृत्व में ज्ञापन प्रस्तुत

सांगली (महाराष्ट्र) : ‘होली-रंगपंचमी’ के निमित्त होनेवाले अनाचार प्रतिबंधित करने हेतु यहां के मिरज, जत तथा ईश्वरपुर में ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

जत के तहसील कार्यालय तथा पुलिस थाने में ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

उस समय हिन्दू धर्माभिमानी श्री. अजिंक्य राक्षे, श्री. बी.आर. पाटिल, हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता तथा सनातन संस्था के साधक उपस्थित थे।

मिरज के प्रातांधिकारी कार्यालय में ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

उस समय भाजपा के सर्वश्री सतीश नलवडे, प्रकाश जोशी, शिवसेना के सर्वश्री गजानन मोरे, संदीप कदम, भास्कर पवार, शशिकांत वाघमोडे, अजित दाणेकर, शिवसेना उद्योग मोर्चा के श्री. तात्या कराडे, साथ ही हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ईश्वरपुर में तहसीलदार तथा पुलिस थाने में ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

उस समय श्रीशिवप्रतिष्ठान के श्री. मंदार चव्हाण, साथ ही हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

शिरोळ (जनपद कोल्हापुर) के तहसीलदार श्री. जलज शर्मा को भी ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। उस समय हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
……………………………………………………………
‘होली’ कैसे मनाएं ?
‘होली’ की शास्त्रानुसार रचना एवं होली मनाने की उचित पद्धति
……………………………………………………………

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News