Menu Close

‘होली एवं रंगपंचमी’ के अवसर पर होनेवाले अनाचार प्रतिबंधित करने हेतु नंदुरबार (महाराष्ट्र) में निवासी जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुत

हिन्दू जनजागृति समिति का ‘होली-रंगपंचमी’ में होनेवाली अनुचित घटनाओंके विरोध में अभियान !

नंदुरबार के निवासी जिलाधिकारी श्री. निलेश सागर को (दार्इं ओर) ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए धर्माभिमानी
नंदुरबार के निवासी जिलाधिकारी श्री. निलेश सागर को (दार्इं ओर) ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए धर्माभिमानी

नंदुरबार (महाराष्ट्र) : नंदुरबार में १६ मार्च को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से निवासी जनपदाधिकारी श्री. निलेश सागर को ‘होली एवं रंगपंचमी’ के समय होनेवाले अनाचार प्रतिबंधित करना तथा महिला सुरक्षा हेतु सहयोग करने के संदर्भ में ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर शिवप्रतिष्ठान के श्री. दिलीप ढाकणे-पाटिल, हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री सतीश बागुल, मयूर चौधरी, गणेश पाटिल, अमोल ठाकरे, शुभम कलाल तथा निलेश अहिरे उपस्थित थे।
………………………………………………………………….
‘आदर्श होली’ कैसे मनाएं ?
‘होली’ की शास्त्रानुसार रचना एवं होली मनाने की उचित पद्धति
………………………………………………………………….

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News