Menu Close

पनवेल-नई मुंबई में ‘होली एवं रंगपंचमी’ के अवसर पर होनेवाले अनाचार प्रतिबंधित करने हेतु पुलिस प्रशासन को ज्ञापन

हिन्दू जनजागृति समिति का ‘होली-रंगपंचमी’ में होनेवाली अनुचित घटनाओंके विरोध में अभियान !

holi320

पनवेल (नई मुंबई) : खांदा वसाहत तथा कळंबोली में पुलिस प्रशासन को होली एवं रंगपंचमी के अवसर पर होनेवाले अनाचार प्रतिबंधित करने हेतु हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

खांदा वसाहत के पुलिस थाने में वरिष्ठ पुलिस महानिरीक्षक श्री. अमर देसाई को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

उस समय समिति के सर्वश्री अजय खोत, विलास दुबे तथा दीपक कुलकर्णी उपस्थित थे।

कळंबोली के सहायक पुलिस निरीक्षक श्री. संजय पाटिल, साथ ही एस्.वी. बिले को ज्ञापन प्रस्तुत करने के पश्चात उन्होंने समिति के कार्य की प्रशंसा की।

इस अवसर पर समिति के श्री. उमेश किचंबरे तथा धर्माभिमानी सर्वश्री संभाजी जावीर, कालिदास काविळ, मारुति गुरव, सागर चिंचवले, अमोल कालेकर तथा तेजस सोनावणे उपस्थित थे।
………………………………………………………………….
‘आदर्श होली’ कैसे मनाएं ? 
‘होली’ की शास्त्रानुसार रचना एवं होली मनाने की उचित पद्धति
………………………………………………………………….

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News