Menu Close

‘होली एवं रंगपंचमी’ की कालावधि में अनुचित घटनाएं रोकने हेतू महाराष्ट्र के ‘विटा-सांगली एवं वर्धा’ में ज्ञापन प्रस्तुत

हिन्दू जनजागृति समिति का ‘होली-रंगपंचमी’ में होनेवाली अनुचित घटनाओंके विरोध में अभियान !

रंगपंचमी की कालावधि में अनुचित घटनाएं न होने का ध्यान रखेंगे ! – विटा-सांगली के पुलिस निरीक्षक श्री. मोहन जाधव

विटा (जिला सांगली) के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री. मोहन जाधव (बार्इं ओर) को ज्ञापन देते हुए हिन्दुत्वनिष्ठ
विटा (जिला सांगली) के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री. मोहन जाधव (बार्इं ओर) को ज्ञापन देते हुए हिन्दुत्वनिष्ठ

विटा (जिला सांगली) : वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री. मोहन जाधव ने ‘होली एवं रंगपंचमी’ की कालावधि में अनुचित घटनाएं न होने पर ध्यान देने तथा पुलिस व्यवस्था में भी वृद्धि करने का आश्वासन दिया।

हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा रंगपंचमी के उपलक्ष्य में होनेवाले अनुचित घटनाओंको रोकने हेतु ज्ञापन दिया गया। इस समय वे बोल रहे थे।

तहसीलदार श्रीमती कल्पना ढवळे को भी ज्ञापन दिया गया।

इस अवसर पर श्रीराम मंदिर के श्री. महेश देशपांडे, श्रीशिवप्रतिष्ठान के श्री. अमित गुळवणी, इस्कॉन की श्रीमती रोहिणी माने, निरंकारी संप्रदाय के श्री. नरेश दुधाणे, श्रीमान हिन्दवी प्रतिष्ठान के सभी निष्ठावान कार्यकर्ता, हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता एवं सनातन संस्था के साधक उपस्थित थे।

सांगली में निवासी उपजिलाधिकारी श्री. त्रिगुण कुलकर्णी को ज्ञापन दिया गया।

वर्धा में जिलाधिकारी एवं उपपुलिस अधीक्षकोंको ज्ञापन

उपपुलिस अधीक्षकद्वारा समिति के कार्यकर्ताओंको ‘होली’ के उपलक्ष्य में मार्गदर्शन हेतु निमंत्रण

वर्धा जिलाधिकारी श्री. आशुतोष सलील को ज्ञापन देते हुए समिति के कार्यकर्ता
वर्धा जिलाधिकारी श्री. आशुतोष सलील को ज्ञापन देते हुए समिति के कार्यकर्ता

वर्धा : ‘होली एवं रंगपंचमी’ के उपलक्ष्य में होनेवाली अनुचित घटनाओंको नियंत्रित करने तथा महिला सुरक्षा हेतु सहयोग करने के विषय में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से वर्धा के जिलाधिकारी श्री. आशुतोष सलील एवं उपपुलिस अधीक्षक श्री. रवींद्र किल्लेकर को १६ मार्च को ज्ञापन दिया गया।

श्री. किल्लेकर ने समिति के कार्यकर्ताओंके साथ सकारात्मक चर्चा की एवं २३ मार्च को होली के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मार्गदर्शन हेतु सामाजिक संगठनोंको आमंत्रित किया है। उसी कार्यक्रम में उन्होंने ‘होली का महत्त्व’ विषय पर तथा इस दिन होनेवाली अनुचित घटनाओंको रोकने हेतु उचित मार्गदर्शन होने के उद्देश्य से समिति को भी आमंत्रित किया गया है।

ज्ञापन देते समय कार्यकर्ताओंने कहा कि, होली के उपलक्ष्य में बोम मारना, आडा-टेढा बोलना, पानी भरे गुब्बारे लोगोंपर मारना, गंदी भाषा का वापर आदि बातोंपर नियंत्रण रखने एवं उन्हें रोकने के विषय में एक प्रशासन के नाते से आपका सहयोग मिलने की दृष्टि से ये ज्ञापन दे रहे हैं !
………………………………………………………………….
‘आदर्श होली’ कैसे मनाएं ? 
‘होली’ की शास्त्रानुसार रचना एवं होली मनाने की उचित पद्धति
………………………………………………………………….

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News