Menu Close

‘होली तथा रंगपंचमी’ में होनेवाले अनाचारोंके संदर्भ में कहीं भी अनाचार दिखे जाने पर सूचना दें – कोल्हापुर पुलिस अधीक्षकोंका आश्वासन

हिन्दू जनजागृति समिति का ‘होली-रंगपंचमी’ में होनेवाली अनुचित घटनाओंके विरोध में अभियान !

kolhapur-district-police

कोल्हापुर (महाराष्ट्र) : हिन्दू जनजागृति समिति के नेतृत्व में होली तथा रंगपंचमी के अवसर पर होनेवाले अनाचार प्रतिबंधित करने हेतु यहां के पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

उस समय कोल्हापुर जनपद के पुलिस अधीक्षक श्री. प्रदीप देशपांडे ने यह आश्वासन दिया कि, ‘यदि होली तथा रंगपंचमी के समय आप को कहीं भी अनाचार दिखें, तो पुलिस को सूचना दें, पुलिस उसकी प्रविष्टि करेगी।’

इस अवसर पर शिवसेना के करवीर तहसीलप्रमुख श्री. राजू यादव, शिवसेना के सर्वश्री किशोर घाटगे, शशी बीडकर, यश जुन्नरकर, हिन्दू एकता आंदोलन के श्री. शिवाजीराव ससे, युवा सेना के श्री. रणजित आयरेकर, हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री सुधाकर सुतार, शिवानंद स्वामी तथा मधुकर नाजरे उपस्थित थे।
………………………………………………………………….
‘आदर्श होली’ कैसे मनाएं ? 
‘होली’ की शास्त्रानुसार रचना एवं होली मनाने की उचित पद्धति
………………………………………………………………….

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News