हिन्दू जनजागृति समिति का ‘होली-रंगपंचमी’ में होनेवाली अनुचित घटनाओंके विरोध में अभियान !
कागल-कोल्हापुर (महाराष्ट्र) : ‘होली-रंगपंचमी’ के अवसर पर होनेवाले अनाचार प्रतिबंधित करने हेतु पुलिस प्रशासन कुछ निश्चित और ठोस कार्य करे, इस मांग के लिए कागल पुलिस थाने में पुलिस उपनिरीक्षक श्री. दीपक वाकचौरे को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर नगरसेवक श्री. धैर्यशील उपाख्य भैया इंगळे, श्रीशिवप्रतिष्ठान के सर्वश्री नवनाथ पाटिल, अर्जुन केसरकर, अनिल कोळी, सचिन पणदे, राजू भोजे, अशोक कोळी, हिन्दू धर्माभिमानी श्री. सुधीर माळी के साथ हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इसी मांग का ज्ञापन तासगांव पुलिस थाने (जनपद सांगली) में भी प्रस्तुत किया गया। उस समय हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
………………………………………………………………….
‘आदर्श होली’ कैसे मनाएं ?
‘होली’ की शास्त्रानुसार रचना एवं होली मनाने की उचित पद्धति
………………………………………………………………….
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात