Menu Close

सातारा (महाराष्ट्र्) : मूर्तिदान अभियानके पश्चात चूक ध्यानमें आते ही ‘आर्ट ऑफ लिविंग’के कार्यकर्ताओं ने यह अभियान निरस्त किया

भाद्रपद पूर्णिमा / अश्विन कृष्ण पक्ष प्रतिपदा , कलियुग वर्ष ५११६

हिन्दुओ, इस सफलताके संदर्भमें श्री गणेशके चरणोंमें कृतज्ञता व्यक्त करें !

सातारा (महाराष्ट्र) – साताराके आर्ट ऑफ लिविंगद्वारा ४ सितम्बरको मूर्तिदान अभियान आयोजित किया गया था । हिन्दू जनजागृति समितिके कार्यकर्ताओंने इसका आयोजन करनेवाले कार्यकर्ताओंका प्रबोधन किया । अतः यह अभियान निरस्त किया गया । अभियान निरस्त होनेके पश्चात आर्ट ऑफ लिविंगके श्री. सुहास फरांदे एवं डॉ. साळुंखेने इस कृत्यके लिए हिन्दू जनजागृति समितिके कार्यकर्ताओंसे क्षमा मांगी । साथ ही यह भी कहा कि भविष्यमें हमारी ओरसे इस प्रकारकी चूक नहीं की जाएगी । भविष्यमें गणेशोत्सव अभियानमें हम एकदूसरेकी सहायता करेंगे तथा देवताका अनादर न हो, इसका प्रयास करेंगे !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News