Menu Close

होली-रंगपंचमी’ में होनेवाली अनुचित घटनाओंको रोकने हेतू, मुंबई जिलाधिकारी तथा मीरा रोड, मालाड पुलिस थाना साथ ही यवतमाल, अकोला तथा नासिक में भी ज्ञापन प्रस्तुत

हिन्दू जनजागृति समिति का ‘होली-रंगपंचमी’ में होनेवाली अनुचित घटनाओंके विरोध में अभियान !

rangpanchami

मुंबई : होली-रंगपंचमी निमित्त होनेवाले अनाचार रोकने हेतु वांद्रे में मुंबई जिलाधिकारी श्री. शेखर चन्ने तथा मीरा रोड, साथ ही मालाड के पुलिस थाने में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ज्ञापन प्रस्तुत किये गये।

मुंबई जिलाधिकारी श्री. शेखर चन्ने को ज्ञापन प्रस्तुत करते समय, हिन्दूत्वनिष्ठ श्री. महेंद्र तांडेल, श्री. सागर लाड, समिति के कार्यकर्ता तथा सनातन के साधक भी उपस्थित थे।

धर्माभिमानियोंद्वारा ज्ञापन का स्वीकार करते हुए मुंबई जिलाधिकारी श्री. शेखर चन्ने (बार्इं ओर)
धर्माभिमानियोंद्वारा ज्ञापन का स्वीकार करते हुए मुंबई जिलाधिकारी श्री. शेखर चन्ने (बार्इं ओर)

मुंबई जिलाधिकारी श्री. शेखर चन्ने ने ज्ञापन स्वीकारने के पश्चात यह बताया कि; हम पुलिस को एक पत्रकद्वारा यह सूचित कर रहे हैं कि, होली तथा रंगपंचमी के निमित्त होनेवाले अनाचार रोकें।

मीरा रोड पुलिस थाने में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री. जगदीश शिंदे को यह ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

उस अवसर पर धर्माभिमानी श्री. मोहन परब तथा श्रीमती ज्योती जोशी, साथ ही समिति के कार्यकर्ता तथा सनातन के साधक भी उपस्थित थे।

उस समय वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री. शिंदे ने बताया कि, समिति के अभियान समाजोपयोगी होते हैं। राष्ट्रध्वज का अनादर रोकने के संदर्भ का उनका अभियान प्रशंसनीय था। होली-रंगपंचमी के समय होनेवाले अनाचार रोकने हेतु हम सहकार्य करेंगे !

मालाड पुलिस थाने में भी इसी संदर्भ में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री. सुधीर महाडिक को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

उस समय धर्माभिमानी श्री. भूषण पाठक, समिति के कार्यकर्ता तथा सनातन के साधक उपस्थित थे।

यवतमाल में जिलाधिकारिको ज्ञापन प्रस्तुत

यवतमाल : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यहां के जिलाधिकारी श्री. सचिंद्रप्रताप सिंह को होली-रंगपंचमी में होनेवाले अनाचार रोकने के संदर्भ में ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

उस समय सनातन संस्था के साधक तथा समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

नासिक में पुलिस आयुक्त तथा उपजिलाधिकारिको ज्ञापन प्रस्तुत

नासिक में उपजिलाधिकारी श्री. खेडेकर को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए धर्माभिमानी
नासिक में उपजिलाधिकारी श्री. खेडेकर को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए धर्माभिमानी

नासिक : यहां के हिन्दुत्वनिष्ठोंद्वारा पुलिस उपायुक्त श्री. विजय पाटिल, उपजिलाधिकारी श्री. खेडेकर जिला प्रशासन इन्हें ज्ञापन प्रस्तुत किये गये।

उस समय धर्माभिमानी श्री. राहुल पाटिल, श्रीमती रितुल पाटिल, श्रीमती सुनीता गिते, श्री. प्रफुल्ल पाठक, श्री. मयुर दुसाणे उपस्थित थे।

अकोला में प्रस्तुत किया गया पुलिस प्रशासन को ज्ञापन

अकोला के पुलिस प्रशासन को धर्माभिमानियोंने ज्ञापन प्रस्तुत किया।

उस समय धर्माभिमानी सर्वश्री शुभम् कोपेकर, हिंमतराव ताले, अजय खोत, नरेश कोपेकर, श्रीमती नमिता कोपेकर, श्रीमती संगीता दुधगम, श्रीमती अपर्णा देशमुख तथा अधिवक्ती श्रीमती श्रुती भट आदि उपस्थित थे।
………………………………………………………………….
‘आदर्श होली’ कैसे मनाएं ? 
‘होली’ की शास्त्रानुसार रचना एवं होली मनाने की उचित पद्धति
………………………………………………………………….

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News