Menu Close

भोर (महाराष्ट्र) : होली-रंगपंचमी में अनुचित घटनाएं सामने आई, तो अवश्य कार्रवाई करेंगे – नायब तहसीलदार

हिन्दू जनजागृति समिति का ‘होली-रंगपंचमी’ में होनेवाली अनुचित घटनाओंके विरोध में अभियान !

rangpanchami

भोर-पुणे : होली तथा रंगपंचमी के निमित्त होनेवाले अनाचार रोकने हेतु प्रशासन कृती करें, इस मांग के लिए भोर के नायब तहसीलदार डॉ. धनंजय जाधव को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

उस समय डॉ. जाधव ने आश्वासन दिया कि, ‘होली तथा रंगपंचमी के समय यदि कहां अनाचार हो रहा है, ऐसे ध्यान में आया, तो वहां कार्रवाई करेंगे !’

भोर के नायब तहसीलदार डॉ. धनंजय जाधव को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए धर्माभिमानी
भोर के नायब तहसीलदार डॉ. धनंजय जाधव को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए धर्माभिमानी

इस अवसर पर रायरेश्वर प्रतिष्ठान के श्री. चंद्रशेखर शेळके, योग वेदांत समिति के श्री. अशोक बारीक, श्री. निगडे तथा भोर के धर्माभिमानी युवक सर्वश्री नवनाथ सारुक, तुषार जाधव, स्वप्निल तांगडे, अमित सरक, सागर पवार, दिगंबर क्षीरसागर, स्वप्निल वेदपाठक, गोविंद वाल्हेकर, शुभम गोळे, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. विठ्ठल जाधव एवं श्री. विश्वजीत चव्हाण उपस्थित थे।

तहसीलदार श्रीमती मीनल कळसकर को भी समिति की ओर से निवेदन प्रस्तुत किया गया। उस समय सर्वश्री जयवंत साळुंके, मंगेश वाडकर, अनिकेत हरळे आदि धर्माभिमानी उपस्थित थे।
………………………………………………………………….
‘आदर्श होली’ कैसे मनाएं ?
‘होली’ की शास्त्रानुसार रचना एवं होली मनाने की उचित पद्धति
………………………………………………………………….

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News