‘होली-रंगपंचमी’ के अवसर पर जलप्रदुषण रोकने हेतु पुणे के खडकवासला जलाशय के चारों ओर जलरक्षकोंकी ‘मानवी-शृंखला’ !
-
खडकवासला जलाशय के चारों ओर की गई मानव-शृंखला
-
कमिन्स इंडिया. लि. एवं अभिनव महाविद्यालय के छात्रोंका सहभाग
पुणे (महाराष्ट्र) : इस वर्ष भी हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा प्रतिवर्ष चलाया जानेवाला ‘खडकवासला जलाशय रक्षा – अभियान’ शत प्रतिशत सफल हुआ ! धूलिवंदन के अवसर पर रंग से लतपत एक भी व्यक्ति पानी में नहीं उतर सकी !
जलाशय स्थल पर आनेवाले नागरिकोंद्वारा इस अभियान की प्रशंसा की गई। अभियान के अंतर्गत कार्यकर्ताओंने जलाशय के चारों ओर मानवी-शृंखला कर दी थी, किसी को भी जलाशय में उतरने की अनुमति नहीं दी। पिछले १४ वर्षोंसे हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है !
वर्तमान में महाराष्ट्र पर भीषण अकाल का संकट छाया हुआ है, और ऐसे में पानी का नाश कर जलस्रोत को प्रदूषित करना सामाजिक अपराध ही है !
पुणे नगर को जलपूर्ति करनेवाला यह जलस्रोत प्रदूषण मुक्त रहे, इसलिए इस अभियान में सम्मिलित कार्यकर्ता जलाशय के चारों ओर मानवी-शृंखला बना कर खडे थे। इस अवसर पर यहां आनेवाले रंग से लतपत, युवकोंके गुटोंका प्रबोधन किया जा रहा था।
सवेरे ९ से सायं ६ बजे तक प्रबोधनात्मक फलक धारण कर कार्यकर्ता सम्मिलित हुए थे।
इस अभियान के लिए शिवसेना के पुणे जिलाप्रमुख एवं भूतपूर्व पुलिस निरीक्षक श्री. दत्तात्रय टेमघरे, खडकवासला विधानसभा चुनावक्षेत्र के भाजपा के विधायक श्री. भीमराव तापकीर, खडकवासला सिंचाई विभाग के शाखा अभियंता श्री. एन.डी. गायकवाड, कार्यकारी अभियंता श्री. बा.भ. लोहार, युवासेना के जिलाप्रमुख एवं गोर्हेगांव के सरपंच श्री. सचिन पासलकर, गोर्हेगांव के भूतपूर्व सरपंच श्री. कुंडलिक खिरीड, सनातन संस्था के श्री. निरंजन दाते एवं हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. कृष्णाजी पाटिल उपस्थित थे।
श्री. टेमघरे के शुभहाथों श्रीकृष्ण के छायाचित्र का पूजन एवं आरती की गई। तत्पश्चात नारियल चढ़ा कर एवं जलदेवता को प्रार्थना कर अभियान का आरंभ किया गया।
‘खडकवासला जलाशय रक्षा – अभियान’ में विविध संगठन, ग्रामवासी एवं शासकीय कर्मचारियोंका उत्स्फूर्त प्रतिसाद
- इस अभियान में पिछले ३ वर्ष की तरह ‘कमिन्स इंडिया लिमिटेड’ आस्थापन के अधिकारी तथा कर्मचारी भी सम्मिलित हुए थे।
- इस वर्ष ‘अभिनव एज्युकेशन सोसाइटी’ के फार्मसी महाविद्यालय के छात्रोंने भी उत्स्फूर्तता से भाग लिया।
- येवलेवाडी के ‘हां, हिन्दू ही !’ (होय, हिन्दूच !) संगठन के धर्माभिमानी तथा वडगाव के रिक्शा संगठन के श्री. राजेंद्र मुळे के साथ १० धर्माभिमानी अभियान में सम्मिलित हुए थे।
- शिवसेना के पुणे जिलाप्रमुख एवं भूतपूर्व पुलिस निरीक्षक ने कहा कि, सामाजिक मर्यादा की रक्षा करनेवाला यह अभियान अतिशय प्रशंसनीय है। इससे जलप्रदूषण रोकने एवं पर्यावरण का संतुलन संजोने में सहायता होगी। इस अवसर पर सिंचाई विभाग के कर्मचारी, पुलिस प्रशासन एवं ग्रामवासियोंने भी सहायता की।
क्षणिकाएं
१. सिंचाई विभाग की ओर से प्रशासनद्वारा भी खडकवासला जलाशय में उतरने पर प्रतिबंध लगाया गया एवं वाहन के माध्यम से ऐसी उद्घोषणा की जा रही थी कि, ‘कोई भी, जलाशय में न उतरें !’
२. धूलिवंदन एवं रंगपंचमी के अवसर पर जलसंपदा विभाग की ओर से जलाशय के आसपास तथा जलाशय में रंग खेलने एवं बांध में उतरने पर प्रतिबंध लगाया गया था तथा, ‘इस नियम को भंग करने पर पुलिस कार्रवाई की जाएगी’, ऐसा फलक भी लगाया गया था।
उपस्थित लोगोंद्वारा हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य की प्रशंसा
१. श्री. भीमराव तापकीर, विधायक, भाजपा, खडकवासला विधानसभा चुनावक्षेत्र – हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा निरपेक्षता से चलाए जानेवाले इस अभियान को हमारा समर्थन है। अच्छा कार्य करनेवालोंसे असहयोग कर उनके पैर खींचे जाते हैं। वस्तुतः ऐसे कार्य का सम्मान होना चाहिए। धूप की चिंता न करते हुए कार्य करनेवाले कार्यकर्ता वास्तव में ‘खरे’ देशप्रेमी हैं !
इस कार्य के लिए उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए; कम है, हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता सच्चे अर्थ से ‘धर्म’ के रक्षक हैं !
२. श्री. बाजीराव पारगे, कल्याण एवं पुनर्वसन समिति सदस्य (पुणे जिला) – दिनभर धूप में खडे रह कर हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता यह कार्य कर रहे हैं, इस विषय में वे प्रशंसा के पात्र हैं !
……………………………………..
धर्माभिमानियोंको आवाहन !
ऐसा ही अभियान २८ मार्च (रंगपंचमी) के दिन भी चलाया जानेवाला है,
जो भी धर्माभिमानी इस अभियान में सम्मिलित होना चाहते हैं,
वे इस भ्रमण भाष क्र. ८९८३३३५५१७ पर अवश्य संपर्क कर सकते हैं !
………………………………………………………………
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात