Menu Close

हिन्दू जनजागृति समिति का ‘होली-रंगपंचमी’ में होनेवाली अनुचित घटनाओंके विरोध में अभियान !

हिन्दू जनजागृति समिति का अभियान !

अभियान के अंतर्गत अनेकविध जगहोंपर ‘होली-रंगपंचमी’ में होनेवाली अनुचित घटनाओंको रोकने हेतू ज्ञापनोंकी प्रस्तुती

rangpanchami

पिछले अनेक वर्षोंसे ‘होली एवं रंगपंचमी’ के अवसर पर होनेवाले विविध अनाचार रोकने के संदर्भ में हिन्दू जनजागृति समिति अभियान चला रही है। इस संदर्भ में पुलिस एवं प्रशासन को ज्ञापन दिए जाते हैं। इस में समिति के कार्यकर्ता, सनातन संस्था के साधक एवं हिन्दुत्वनिष्ठोंका भी सहभाग होता है।

महाराष्ट्र में अनेक जगहोंपर इस संदर्भ में ज्ञापन प्रस्तुत किये गये उसी का संक्षिप्त समाचार यहां दे रहे हैं . . .

पेण (रायगड) में पुलिस उपनिरीक्षक एवं तहसीलदार को ज्ञापन

पेण के पुलिस उपनिरीक्षक को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए समिति के कार्यकर्ता
पेण के पुलिस उपनिरीक्षक को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए समिति के कार्यकर्ता

पेण : यहां पुलिस उपनिरीक्षक श्री. धोंडीराम म्हापणकर को ज्ञापन दिया गया।

इस अवसर पर उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि, वे ‘होली एवं रंगपंचमी’ की अवधि में अनाचार न हों, इस हेतु ध्यान देंगे तथा आवश्यकता हुई , तो पुलिस व्यवस्था को बढाएंगे।

यहां के सहायक तहसीलदार श्री. एम.आर. हाडके को भी ज्ञापन दिया गया।

नया पनवेल एवं जुना पनवेल में भी पुलिस प्रशासन, तहसीलदार एवं ठाणे अमलदार श्री. टिकले को ज्ञापन दिया गया।

पलूस एवं (जिला सांगली) में पुलिस थाना तथा तहसीलदार को ज्ञापन

तहसीलदार श्री. मधुसूदन बर्गे (बार्इं ओर) को ज्ञापन देते हुए हिन्दुत्वनिष्ठ
तहसीलदार श्री. मधुसूदन बर्गे (बार्इं ओर) को ज्ञापन देते हुए हिन्दुत्वनिष्ठ

पलूस (जिला सांगली) : ‘होली-रंगपंचमी’ के उपलक्ष्य में होनेवाले अनाचार रोकने हेतु प्रशासनद्वारा निश्चित प्रयास किए जाने के संदर्भ में पलूस पुलिस थाने में तथा तहसीलदार श्री. मधुसूदन बर्गे को ज्ञापन दिया गया।

इस अवसर पर श्रीशिवप्रतिष्ठान के सर्वश्री संतोष पाटिल, ऋषिकेश होमकर, संजय बिस्सुरकर, सुमित सांडगे, रोहित पाटिल, विजय ढेरे, चेतन गायकवाड, रवींद्र खोत, सुधीर मिसाळ तथा हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

शिराला (जिला सांगली) में तहसीलदार को ज्ञापन

तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए हिन्दुत्वनिष्ठ
तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए हिन्दुत्वनिष्ठ

शिराला (जिला सांगली) : यहां भी तहसीलदार एवं पुलिस प्रशासन को ज्ञापन देते हुए हिन्दू धर्माभिमानी श्री. अशोक मस्कर, हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
………………………………………………………………….
‘आदर्श होली’ कैसे मनाएं ? 
‘होली’ की शास्त्रानुसार रचना एवं होली मनाने की उचित पद्धति
………………………………………………………………….

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News