समिति के ‘होली एवं धूलिवंदन’ के दिन होनेवाले अपप्रकारोंके संबंध में चलाए गए ‘अभियान’ का परिणाम !
मुंबई : राज्य में ‘सूखे’ के कारण हुई पानी की कमी, साथ ही हिन्दु जनजागृति समिति एवं मुंबई पुलिस ने की हुई जनजागृति के कारण इस वर्ष का धूलिवंदन शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ !
मदिरापान कर वाहन चलानेवालोंकी संख्या भी घटी !
२४ मार्च के दिन पुलीसद्वारा की गई कार्रवाई में मदिरापान कर वाहन चलानेवाले ६८७ लोगोंपर कार्रवाई की गई। गतवर्ष यह संख्या ७४९ थी !
इस वर्ष अन्य अपराधोंका स्तर भी कुछ मात्रा में घटा है। हिन्दु जनजागृति समितिद्वारा चलाए गए अभियान के कारण ‘होली एवं रंगपंचमी’ इन त्यौहारों में होनेवाले अपप्रकारोंको घटाने में प्रशासन एवं पुलीस को सफलता मिली है !
होली जलाने के पश्चात राज्यभर में ‘धूलिवंदन’ का उत्साह प्रारंभ होता है। रंगोंका त्यौहार मनाते समय मदिरापान कर वाहन चलाने समेत, अतिवेग में वाहन चलाना, महिलाओंको छेडना, रस्ते से आने जानेवाली लडकियोंपर रंग एवं रंगोंके गुब्बारे मारना, बिना शिरस्राण मोटर साईकिल चलाने जैसी घटनाएं प्रतिवर्ष होती हैं। इसपर नियंत्रण रखने हेतु पुलीससहित १ सहस्र २९१ परिवहन पुलीस अपना कर्तव्य निभा रहे थे। विविध स्थानोंकी नाकाबंदी कर नियम तोडनेवाले, साथ ही बिना अनुशासन के वाहन चलानेवालोंपर कार्रवाई की जा रही थी।
मुंबई पुलीस के बंदोबस्त में ‘होली एवं धूलिवंदन’ के निमित्त मुंबई शहर में कोई अप्रिय घटना ना हों, इसलिए मुंबई पुलीस का लगभग २५ सहस्र पुलीसकर्मियोंका दल शहर में सज्ज था। निवासी क्षेत्र, प्रमुख चौक आदि स्थानोंपर पुलीस सज्ज थे। साथ ही शहर के सभी पुलीस थानोंने इन दिनों बहुत से ऐसे लोगोंको नोटीस जारी किये थे। साथ ही सहकारी गृहनिर्माण संस्थाओंको भी अपप्रकार न हों, इस हेतु नोटीस जारी किये गये थे। तीव्र आवाज के ध्वनिक्षेपक लगाने के साथ मदिरापन कर वाहन चलाने की घटनाओंको छोडकर शहर में मारपीट जैसी गंभीर घटनाएं नहीं हुई, ऐसी जानकारी मुंबई पुलीस दल के प्रवक्ता तथा पुलीस उपायुक्त श्री. धनंजय कुलकर्णी ने दी।
(‘धर्मशिक्षा’ के अभाव से त्यौहार कैसे मनाएं, यह भी ज्ञात न होनेवाले हिन्दू ! हिन्दूओंद्वारा ही हिन्दुओंके त्यौहारोंको विकृत स्वरूप देने के कारण उनमें होनेवाले अपप्रकारोंको रोकने हेतु पुलीस को अपनी शक्ति का ऐसा व्यर्थ उपयोग करना पडता है ! सारा देश ‘आतंकवाद’ की छाया में है, ऐसी स्थिती में पुलीस की शक्ति का उपयोग ऐसी बातोंके लिए लगाना पड़े, यह अयोग्य है ! शासन; अब तो, हिन्दुओंको ‘धर्मशिक्षा’ देने के लिए युद्धस्तरपर प्रयास करे, यही हिन्दुओंकी अपेक्षा है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
हिन्दु जनजागृति समिति ने किए हुए प्रबोधन के कारण ‘अपप्रकार’ घटे !
हिन्दु जनजागृति समिति की ओर से ‘होली एवं रंगपंचमी’ के दिन होनेवाले अपप्रकार रोकने के लिए मुंबईसहित अन्य जनपदों में तहसिलदार, प्रांताधिकारी, जिलाधिकारी, प्रांताधिकारी एवं पुलीस अधीक्षक इन सब को ज्ञापन प्रस्तुत किये गये थे। इन ज्ञापनोंको ध्यान में लेते हुए प्रशासन तथा पुलीस ने समिति के इस उपक्रम में सहयोग दे कर, अपप्रकार करनेवालोंके विरोध में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। उसके अनुसार शहर में पुलीस बंदोबस्त बढा कर ‘अपप्रकार’ करनेवालोंको पकडा गया !
………………………………………………………………….
‘आदर्श होली’ कैसे मनाएं ?
‘होली’ की शास्त्रानुसार रचना एवं होली मनाने की उचित पद्धति
………………………………………………………………….
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात