हिन्दु जनजागृति समिति का ‘होली एवं रंगपंचमी’ में होनेवाले अपप्रकारोंको रोकने हेतु ‘अभियान’ !
मुंबई : ‘होली एवं रंगपंचमी’ के अवसरपर होनेवाले अपप्रकारोंको रोकने हेतु तथा महिलाओंकी सुरक्षा हेतु हिन्दु जनजागृति समिति की ओर से भांडुप, नालासोपारा, दादर, वरळी, शिवाजी पार्क, माहीम, चुनाभट्टी, चेंबूर, गोवंडी, मानखुर्द एवं नई मुंबई यहांपर ज्ञापन प्रस्तुत किये गये।
इस अवसरपर श्री योग वेदांत समिति, बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद, हिन्दू गोवंश रक्षा समिति, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आदि संगठनोंके कार्यकर्ता उपस्थित थे।
माहीम में धर्माभिमानि श्री. धनंजय ठाकूर, उसी प्रकार चुनाभट्टी में पंचशीलनगर मित्रमंडल के कार्यकर्ता इस समय उपस्थित थे। मानखुर्द पुलीस थाने में ज्ञापन सौंपते समय सर्वश्री राहुल पवार, तुषार जाधव, विनोद जगताप एवं श्री. राजेश केरेकर उपस्थित थे।
चेंबूर एवं गोवंडी पुलीस थाने में ज्ञापन सौंपते समय सर्वश्री कैलास वाघमोडे, शेखर मिरेकर, रविंद्र दाभाडे, श्री. देवेंद्र पवार, श्री. संदीप मांडवकार एवं विजय सरगर उपस्थित थे। भांडुप (पूर्व) पुलीस थाने के पुलीस उपनिरीक्षक श्री. राव ने ज्ञापन का स्वीकार कर हम भी इस प्रकार के अपप्रकार रोकने का प्रयास कर रहे हैं, ऐसा प्रतिपादन किया।
………………………………………………………………….
‘आदर्श होली’ कैसे मनाएं ?
‘होली’ की शास्त्रानुसार रचना एवं होली मनाने की उचित पद्धति
………………………………………………………………….
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात