Menu Close

महालक्ष्मी मंदिर में प्रवेश करने का प्रयास कर रही तृप्ति देसाई को पुलिस तथा स्थानीय महिलाओं ने रोका

मुंबई : भूमाता ब्रिगेड की तृप्ति देसाई को कल कोल्हापुर के महालक्ष्मी मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया गया । क्षेत्र की स्थानीय महिलाओं ने तृप्ति को मंदिर में प्रवेश करने नहीं दिया । इससे पहले आज ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था । बता दे कि, शनिशिंगणापुर मंदिर में महिलाओं के प्रवेश की लढाई जीतने के बाद उन्होंने महालक्ष्मी मंदिर में प्रवेश के लिए आंदोलन करने की घोषणा कि थी ।

कोल्हापुर पुलिस ने भूमाता ब्रिगेड की अध्यक्ष तृप्ति देसाई को साडी पहन कर मंदिर में आने का निर्देश दिया है । वहीं तृप्ति ने पुलिस के इस निर्णय को मानने से इंकार कर दिया है ।

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, पुलिस ने कहा है कि, यदि तृप्ति देसाई महालक्ष्मी मंदिर में प्रवेश चाहती हैं तो वे पारंपरिक साडी परिधान करके ही आएं । हालांकि तृप्ति देसाई ने इससे साफ इंकार करते हुए कहा कि, वह साडी में नहीं अपितु फॉर्मल कपडो में मंदिर में प्रवेश करेंगी । तृप्ति का कहना है कि, मंदिर में प्रवेश के लिए कोई ड्रेस कोड नहीं है ।

संदर्भ : जागरण

Related News