Menu Close

धर्मप्रेमी हिंदू तथा रणरागिणियोंको धर्मपरंपरा की रक्षा करने हेतु सिद्ध रहना चाहिए ! – कु. प्रियांका लोणे

रांजणगांव पोळ (जनपद संभाजीनगर) में ‘हिंदू धर्मजागृति सभा’ !

कु. प्रियांका लोणे
कु. प्रियांका लोणे

संभाजीनगर : धर्मयोद्धा संगठन तथा रांजणगांव पोळ के ग्रामास्थोंने संयुक्तरूप से आयोजित ‘हिंदू धर्मजागृति सभा’ में सहभाग लिया, इस सभा में हिंदू जनजागृति समिति की रणरागिणी शाखा की कु. प्रियांका लोणे ने अपने विचार व्यक्त किए ।

अपने वक्तव्य में उन्होंने यह प्रतिपादित किया कि, ‘गुढीपाडवा के दिन श्री शनिशिंगनापुर में श्री शनिदेव की वेदी पर नास्तिक श्रीमती तृप्ति देसाई ने ४०० वर्षोंसे चली आ रही धार्मिक परंपरा तोड दी ! हमारी परंपरा तोडने का यह दुराग्रह किसलिए ? इससे यह सिद्ध होता है कि, इसके पीछे हिंदूओंकी श्रद्धाओंका भंजन करना तथा हिंदू महिलाओंको धर्म से दूर ले जाने का षडयंत्र है !

हम हिंदूओंको यह ध्यान में रखना चाहिए कि, इस विषय में शासन अथवा पुलिस दल हम हिंदूओंकी परंपराओंकी रक्षा नहीं करेंगे।

वर्तमान में अब माता जिजाऊ, अहिल्याबाई होळकर समान हिंदूओंकी तेजस्वी नारियोंका आदर्श सामने रखकर समस्त धर्मप्रेमी हिंदूओंको तथा रणरागिणियोंको हमारी परंपरा की रक्षा करने के लिए सिद्ध रहना चाहिए !’ (हिंदूओं में धर्मजागृति करने के लिए धर्मजागृति सभा का आयोजन करनेवाली धर्मयोद्धा संगठनों तथा रांजणगांव पोळ ग्रामास्थोंका अभिनंदन ! सर्वत्र के ग्रामस्थ, रांजणगांव पोळ ग्रामास्थोंका आदर्श सामने रखकर कार्य करें ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

यह सभा १० अप्रैल को होली मैदान, रांजणगांव पोळ में रात्रि ८.३० बजे संपन्न हुई। इस सभा में हिंदू जनजागृति समिति के श्री. नागेश जोशी, धर्मयोद्धा संगठन के श्री. कैलास कुर्हाडे ने भी उपस्थित धर्माभिमानियोंको संबोधित किया।

धर्मसभा के लिए २५० से अधिक ग्रामस्थ तथा धर्माभिमानी उपस्थित थे। सभा के प्रारंभ में दीपप्रज्वलन किया गया। तत्पश्चात छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को धर्माभिमानी सर्वश्री रंगामामा प्रधान, गोटेराम कुर्हाडे, आसाराम पाटिल, नागेश जोशी तथा कु. प्रियांका लोणे के हाथों पुष्पहार समर्पित किया गया।

‘हिंदू राष्ट्र’ स्थापना के अतिरिक्त हिंदूओंके सामने अन्य पर्याय नहीं है ! – श्री. नागेश जोशी

पुरे विश्व में इस्लामी आतंकवाद फैलानेवाली ‘इसिस’ का धोखा अधिक मात्रा में बढ रहा है। संभाजीनगर के वैजापुर में ‘इसिस’ का कमांडर मिला है। भारत में व्याप्त उनकी जडोंको ढूंढकर नष्ट करना चाहिए।

वर्तमान में, देश में बढ रहा पुरोगामियोंका आतंकवाद, गोवंश हत्या, धर्मपरिवर्तन, मंदिरोंका सरकारीकरण, नक्सलवाद, इस्लामी आतंकवाद इन सभी समस्याओंका यदि निराकरण करना है, तो हिंदूओंको धर्म के लिए संगठित होना आवश्यक है तथा शीघ्रातिशीघ्र ‘हिंदू राष्ट्र’ की स्थापना हो, इसलिए प्रयास करने चाहिए।

‘हिंदू राष्ट्र’ की स्थापना करने हेतु हर हिंदू धर्माभिमानी के मन में ‘छत्रपति शिवाजी महाराज’ का अंकित होना आवश्यक ! – श्री. कैलास कुर्हाडे, हिंदू जनजागृति समिति

हिंदू जनजागृति समिति अधिक संख्या में युवकोंका एक ‘हिंदू’ के रूप में संगठन करती है तथा उसीके लिए ऐसी सभाओंका आयोजन किया जाता है।

यदि हमें ‘हिंदू राष्ट्र’ स्थापित करना है, तो हर हिंदू धर्माभिमानी के मन में ‘छत्रपति शिवाजी महाराज’ का अंकित होना आवश्यक है। आज हर हिंदू धर्माभिमानी को धर्म हेतु कार्य करने की आवश्यकता है। हिंदूओंको जागृत होकर अपने ऊपर आनेवाली आपत्तियोंका सामना करने के लिए सिद्ध रहना चाहिए !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News