‘श्री शिवकार्य प्रतिष्ठान’ के कार्यकर्ता श्री. करण परब का अभिनंदनीय कृत्य !
मुंबई : कुछ दिन पूर्व यहां के अरेना एनिमेशन इन्स्टिट्यूट की बाहरी दीवार पर क्राईम पॉप्युलेशन की संकल्पना से भित्तिचित्र बनाया गया था।
उसमें उन्होंने विविध माध्यमोंसे प्रदूषण कैसे होता है, यह दिखाया था।
उस चित्र के एक भाग में श्रीगणेशमूर्ति के विसर्जन से पानी का प्रदूषण होता है, यह दिखाया गया था।
श्री गणेशजी के होनेवाले इस अनादर को श्री शिवकार्य प्रतिष्ठान के कार्यकर्ता श्री. करण परब ने देखा तथा उन्होंने उसी दिन अरेना एनिमेशन इन्स्टिट्यूट में जा कर कहा कि, आपका बनाया हुआ यह भित्तिचित्र अयोग्य है। श्री गणेशमूर्ति के विसर्जन का, पानी के प्रदूषण से कोई भी संबंध नहीं है !
तब वहां के कर्मचारियोंने कहा कि, हमारे वरिष्ठ आज यहां उपस्थित नहीं हैं; इसलिए आप २ दिन पश्चात आइए।
श्री. करण २ दिन पश्चात पुनः अरेना एनिमेशन इन्स्टिट्यूट गए तथा उन्होंने वहां जा कर अरेना एनिमेशन इन्स्टिट्यूट की प्रमुख श्रीमती सुब्रहण्यम से भेंट कर उनकेद्वारा बनाए गए भित्तिचित्र से श्रीगणेश का किस प्रकार अनादर हो रहा है, साथ ही कारखानोंसे छोडे जानेवाले पानी के कारण ही पानी का प्रदूषण अधिक मात्रा में होता है; श्रीगणेशमूर्ति के विसर्जन के कारण नहीं, इस विषय में उनका प्रबोधन किया।
तब श्रीमती सुब्रमण्यम को उनसे हुई चूक ध्यान में आई तथा उन्होंने २ दिनों में श्रीगणेशमूर्ति विसर्जन का चित्र हटाने का आश्वासन दिया। श्री. करण ने २ दिन पश्चात पुनः वहां जा कर देखा तब वहां स्थित भित्तिचित्र से श्रीगणेशमूर्ति विसर्जन का चित्र हटा दिया गया था ! (सतर्कता एवं तत्परता से कृति करनेवाले श्री. करण परब का अभिनंदन ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात